रायपुर में बड़ा हादसा, स्टील प्लांट की छत गिरने से 6 लोगों की मौत, कई जख्मी

रायपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां गोदावरी स्टील प्लांट में सिल्ली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग जख्मी हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घायलों को अस्पताल ले जाते लोग.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रायपुर के सितलरा स्थित गोदावरी स्टील प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से के गिरने से छह मजदूरों की मौत हुई
  • हादसे में छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • हादसे के समय पिलेट्स बनाने वाली यूनिट में दर्जनभर मजदूर काम कर रहे थे जो मलबे में फंस गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां सितलरा स्थित गोदावरी स्टील प्लांट में सिल्ली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार जहां यह हादसा हुआ वहां ही कई मजदूर काम में लगे थे. सिल्ली गिरने से अचानक कई लोग उसकी चपेट में आ गए. अभी तक इस हादसे से 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक घायलों को देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिलेट्स बनाने वाली यूनिट में यह हादसा हुआ. फैक्ट्री के निर्माणाधीन कुछ हिस्से के गिरने से यह हादसा हुआ. जिस जगह निर्माणाधीन हिस्सा गिरा वहां दर्जन भर मजदूर थे.

घटना पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि अभी-अभी जानकारी मिली है. मुझे इस बात का दुख है कि लोगों की मौत हुई है. कई लोग जख्मी भी हो सकते हैं. उन्होंने कहा जिम्मेदार अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य के जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

रायपुर के सिलतारा चौकी स्थित निर्माणाधीन गोदावरी स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए मजदूरों के दौड़ते ही एक जोरदार धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई. आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बचाव कार्यों में समन्वय स्थापित करने और बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.

दस घायलों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, छह को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से कई गंभीर चोटों के कारण आईसीयू में भर्ती हैं. फैक्ट्री के बाहर, मजदूरों के परिवारों के इकट्ठा होने और खबर जानने के लिए बेचैनी के बीच, शोक का माहौल था.

Advertisement

लखन पटले, एडिशनल एसपी रायपुर ने बताया, गोदावरी स्टील पावरप्लांट में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. प्लांट में कुछ काम चल रहा था, जिस दौरान एक दीवार गिरी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में एजीएम की भी मौत हुई है, जबकि जीएम घायल हैं. पूरे हादसे की जांच की जा रही है.

एक स्थानीय ने बताया कि हादसे की वजह से इलाके के लोग परेशान हैं. हर क्षेत्र के लोग यहां पर हुए हैं. हादसे के बाद कोई जवाबदेही तय करने वाला नहीं है.

सिलतारा चौकी पुलिस ने इमारत ढहने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. हालांकि शुरुआती जांच में संरचनात्मक अस्थिरता की ओर इशारा किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने लापरवाही की आशंका से इनकार नहीं किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और गवाहों से बात कर रहे हैं. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: भारतीय सेना के नाम, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान | Indian Forces