यह ख़बर 04 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई में तेज बारिश, देरी से चल रही हैं लोकल ट्रेनें

खास बातें

  • बीती रात से ही मुंबई में तेज बारिश हो रही है। हालांकि देर रात बारिश थोड़ी धीमी हुई थी लेकिन वहां एक बार फिर से बारिश तेज हो गई है।
मुंबई:

बीती रात से ही मुंबई में तेज बारिश हो रही है। हालांकि देर रात बारिश थोड़ी धीमी हुई थी लेकिन वहां एक बार फिर से बारिश तेज हो गई है। माटुंगा हिंदमाता, पैडर रोड और माहिम समेत कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहां ट्रैफिक काफी स्लो हो गया है। कुछ इलाकों में तो गाड़ियां रेंग रही हैं। इस मौसम में यह पहला मौका है जब मुंबई में लगातार बारिश हो रही है। वहां मौसम विभाग ने आज दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर हाई टाइड की चेतावनी भी दी है।

बारिश और जलभराव से मुंबई लोकल भी देरी से चल रही है। वेस्टर्न लाइन पर 5 से 10 मिनट ट्रेनें लेट हैं। सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें करीब 15 मिनट की देरी से चल रही हैं। वहीं मुंबई में एक इमारत गिरने की भी खबर है। इमारत को पहले ही खाली करवा लिया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com