यमुना का उफान डरा रहा... दिल्ली के ISBT का हाल देख लीजिए

कश्मीरी गेट बस अड्डा दिल्ली और अन्य राज्यों के बीच आवागमन का एक प्रमुख केंद्र है, और यहां जलजमाव होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में भारी बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी उफान पर आ गई है.
  • यमुना नदी का पानी दिल्ली सचिवालय तक पहुंच गया है जिससे सचिवालय क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.
  • कश्मीरी गेट ISBT जलमग्न हो गया है जिससे बसों की आवाजाही बंद हो गई और यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली में लगातार जारी भारी बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी ने यमुना नदी को उफान पर ला दिया है, जिससे राजधानी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. यमुना किनारे बसे इलाकों में पानी घुस गया है, और अब यह दिल्ली सचिवालय तक पहुंच गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोग पहले ही अपने घर छोड़ चुके हैं.

कश्मीरी गेट ISBT भी जलमग्न
भारी बारिश और उफनती यमुना ने दिल्ली को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे शहर के कई महत्वपूर्ण इलाकों में पानी भर गया है. कश्मीरी गेट ISBT (अंतर-राज्यीय बस अड्डा) भी जलमग्न हो गया है, जिससे बसों की आवाजाही ठप हो गई है. यह बस अड्डा दिल्ली और अन्य राज्यों के बीच आवागमन का एक प्रमुख केंद्र है, और यहां जलजमाव होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली सचिवालय यमुना के किनारे ही बसा है. लेकिन पानी को रोकने के लिए मोटी दीवार खड़ी और ऊंचे बांध बनाए गए है. फिर भी यमुना में पानी इतना अधिक बढ़ चुका है कि बांध और मोटी दीवार को भी पार कर पानी सरकार की चौखट तक पहुंचने लगा है.

दिल्ली में पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर बुधवार अपराह्न एक बजे यमुना नदी का जलस्तर 207 मीटर तक बढ़ जाने के कारण निचले बाढ़ग्रस्त इलाकों से 7,500 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जलस्तर बढ़ने का मुख्य कारण वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे छोड़े जा रहे पानी की भारी मात्रा है. पूर्वानुमान के अनुसार जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
GST Rates Revised: दरों में कटौती होने से सरकार को कितना नुकसान झेलना होगा? | Nirmala Sitharaman