दिल्‍ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, अभी और बढ़ेगी ठिठुरन; जानें कोहरे और शीतलहर को लेकर अपडेट

दिल्‍ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में रविवार को बारिश हुई है. इसके बाद मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. साथ ही शीतलहर और घना कोहरा भी छा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

Rain in Delhi-NCR : दिल्‍ली-एनसीआर में रविवार शाम को मौसम अचानक से बदल गया. कई इलाकों में हल्‍की बारिश दर्ज की गई है. इसके कारण ठंड बढ़ गई. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाला दिनों में ठंड और बढ़ेगी. साथ ही देश के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान (Cold Wave Forecast) भी जताया गया है. हालांकि उम्‍मीद की जा रही है कि  दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश के कारण प्रदूषण का स्‍तर कम हो सकता है और लोग खुलकर सांस ले सकते हैं. 

दिल्‍ली के अकबर रोड, पंडारा पार्क, कोटा हाउस सहित कई इलाकों में हल्‍की बारिश हुई. साथ ही एनसीआर के इलाके में भी बारिश दर्ज की गई है. गुरुग्राम के साथ ही नोएडा-गाजियाबाद के भी अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई. 

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बारिश के बाद दिल्‍ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट आएगी. साथ ही उत्तर भारत में शीतलहर चलने का भी अनुमान जताया गया है. 

Advertisement

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश : IMD

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य पाकिस्तान और इसके आसपास के इलाकों पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार शाम को हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पूर्व में रविवार से अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की थी. 

Advertisement

मौसम विभाग के वैज्ञानिक नरेश कुमार का अनुमान है कि 9 दिसंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में कमी आएगी. कुमार ने एएनआई को बताया, "पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. आज और कल हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. वहीं पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी हल्की बारिश की उम्मीद है."

Advertisement

IMD ने शीतलहर की जताई संभावना 

मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 दिसंबर के बाद तापमान में कमी आएगी और शीत लहर की स्थिति भी आ सकती है. साथ ही कहा कि शीत लहर सबसे पहले राजस्थान में आएगी, उसके बाद पंजाब और हरियाणा में. 

Advertisement

रविवार को अपने पूर्वानुमान में आईएमडी ने 9 दिसंबर से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना जताई है. 

आईएमडी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक शीत लहर की स्थिति देखने को मिल सकती है तो पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 दिसंबर से शीत लहर चल सकती है. 

इन राज्‍यों में छा सकता है घना कोहरा 

मौसम विभाग ने कल से अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्‍यों के विभिन्‍न इलाकों में कोहरे का अनुमान जताया है. 

आईएमडी का अनुमान है कि पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में 10 दिसंबर तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 दिसंबर तक, बिहार में 9 से 11 दिसंबर तक, हिमाचल प्रदेश में 10 से 12 दिसंबर और उत्तर प्रदेश में 10 से 13 दिसंबर तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है. 
 

Featured Video Of The Day
Doda SSP ने जनता से की अपील, कुछ ऐसा ना कहें जिससे भावनाएं आहत हों | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article