मणिपुर में बारिश और ओलावृष्टि ने बरपाया कहर, 6-7 मई को बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

मौसम विभाग ने मणिपुर समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में मंगलवार तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत कराएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक अधिकारी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
इम्फाल:

मणिपुर के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने मणिपुर समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में मंगलवार तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में मौजूदा मौसम की स्थिति के चलते 6 मई और 7 मई को स्कूल और कॉलेजों बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,  "राज्य में मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण 6 मई और 7 मई, 2024 को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. यह निर्णय मौजूदा मौसम की स्थिति से उत्पन्न खतरों के एहतियाती उपाय के रूप में लिया गया है. मैं सभी से अपडेट रहने और घर के अंदर सुरक्षित रहने का आग्रह करता हूं. राज्य सरकार जान-माल की सुरक्षा और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है".

अधिकारी ने बताया कि इम्फाल पश्चिम के कांचीपुर और तेरा सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ओलों से टिन की छतों पर छेद हो गए हैं तो वहीं तेज हवाओं के कारण विभिन्न इलाकों में कच्ची झोपड़ियां उड़ गईं. कई इलाकों में ओले पड़ने से मोटी सफेद चादर बिछ गई. ओलावृष्टि के कारण खुले में खड़े चार पहिया वाहनों के शीशों में दरारें आ गईं. तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ भी उखड़ गए. एक अधिकारी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

बारिश और ओलावृष्टि के कारण इम्फाल सहित विभिन्न स्थानों पर यातायात भी बाधित हुई है. इम्फाल पूर्व और इम्फाल पश्चिम जिलों के घाटी क्षेत्रों के कुछ हिस्से 4-5 इंच बर्फ से ढक गए है.

क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत कराएगी सरकार

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत कराने की बात भी कही है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट में कहा, ''उन सभी लोगों से अनुरोध है जिनके घर आज की भारी ओलावृष्टि में क्षतिग्रस्त हो गए हैं वे तत्काल इनकी मरम्मत कराने के लिए अपने संबंधित उपायुक्त को तस्वीरें जमा करें.''

ये भी पढ़ें-  अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

Video :Heat Waves: देश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, लू के कारण कई राज्यों में School हुए बंद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar: 6 नहीं... Asaduddin Owaisi की डिमांड पर RJD का जवाब | Bihar Politics | Tejashwi Yadav | NDTV