"रेलवे को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था, 2014 के बाद हुआ कायाकल्प": PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जयपुर-दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा और यह ट्रेन राजस्‍थान के पर्यटन उद्योग को भी बहुत मदद करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
जयपुर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में रेलवे भर्तियों में 'राजनीति व भ्रष्टाचार' होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा क‍ि यह देश का दुर्भाग्य है क‍ि रेलवे को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था. मोदी ने कहा क‍ि रेलवे में हालात 2014 के बाद बदलने शुरू हुए जब देश के लोगों ने केंद्र में स्थिर सरकार बनवाई. उन्होंने कहा क‍ि भारतीय रेलवे का कायाकल्प होते देखकर आज हर भारतवासी गर्व से भरा हुआ है.

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम को दिल्‍ली से 'वर्चुअल' माध्यम से संबोधित कर रहे थे. उन्‍होंने देश की 15वीं और राजस्‍थान की पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस अवसर पर मोदी ने रेलवे में राजनीति को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा. मोदी ने कहा, "यह हमारे देश का दुर्भाग्‍य रहा है कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था, जो सामान्य मानवीय जीवन का इतना बड़ा ह‍िस्‍सा है, उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था. आजादी के बाद भारत को एक बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था. लेक‍िन रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्‍वार्थ हावी रहा."

"CM गहलोत का विशेष आभार, राजनीतिक संकट के बीच कार्यक्रम के लिए वक्त निकाला..": PM मोदी ने ली चुटकी

उन्‍होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ से तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा कौन नहीं बनेगा, कौन सी ट्रेन क‍िस स्‍टेशन पर चलेगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ ने ही बजट में ऐसी-ऐसी ट्रेनों की घोषणा करवाई जो कभी चली ही नहीं.

प्रधानमंत्री ने कहा, "हालत यह थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था. गरीब की जमीन छीनकर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया. रेलवे की सुरक्षा, प्लेटफार्म की स्वच्छता सब कुछ को नजरअंदाज कर दिया गया था."

Advertisement

उन्होंने कहा क‍ि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार आने के बाद हालात बदले. मोदी ने कहा, "इन सारी परिस्थितियों में बदलाव वर्ष 2014 के बाद आना शुरू हुआ है जब देश के लोगों ने स्थिर सरकार, पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनवाई. जब सरकार पर राजनीतिक सौदेबाजी का दबाव हटा तो रेलवे ने भी चैन की सांस ली और नई ऊंचाई पाने के लिए दौड़ पड़ी. आज हर भारतवासी, भारतीय रेलवे का कायाकल्प होते देखकर गर्व से भरा हुआ है."

राजस्थान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

उन्‍होंने कहा कि अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर-दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा और यह ट्रेन राजस्‍थान के पर्यटन उद्योग को भी बहुत मदद करेगी. मोदी ने कहा क‍ि बीते दो महीने में यह छठी वंदे भारत एक्‍सप्रेस है, जिसे वे हरी झंडी द‍िखाकर रवाना कर रहे हैं.

Advertisement

मोदी ने कहा, "जब से ये आधुनिक ट्रेनें शुरू हुई हैं तब से करीब 60 लाख लोग इनमें सफर कर चुके हैं. तेज रफ्तार इनकी सबसे बड़ी व‍िशेषता है. यात्रियों का समय बचता है. 'वंदे भारत एक्‍सप्रेस' इंडिया की 'फर्स्ट ऑलवेज फर्स्ट' की भावना को समृद्ध करती है. मुझे खुशी है कि वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का पर्याय बन चुकी है. आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी."
 

Featured Video Of The Day
Sushant Singh Rajput की बहन Divya Gautam Digha से लड़ेंगी चुनाव | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article