Indian Railway: रेलवे चला रहा त्यौहार स्पेशल ट्रेन, दिल्ली से बिहार और यूपी के कई रूटों पर दौड़ेगी 211 विशेष ट्रेनें

दीपावली और छठ पर रेलवे बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ा राहत देने जा रही है. यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली-बिहार-यूपी रूट पर 211 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल लगातार नए-नए ऐलान कर रही है. दिवाली और फिर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आने वाला है. ऐसे में घरों से दूर रहने वाले लोगों का घर आना-जाना बढ़ जाता है. त्योहार के आसपास बसों-ट्रेनों में खासी भीड़ देखने को मिलती है. इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 211 विशेष ट्रेनों (जोड़े में) की 2561 फेरे चला रहा है. दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि जैसे रेलवे मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है. भारतीय रेलवे ने सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 32 विशेष सेवाओं को अधिसूचित किया है. इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए, जबकि 179 विशेष सेवाओं को पहले अधिसूचित किया गया था.

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आपातकालीन ड्यूटी पर अधिकारियों को तैनात किया गया है. ट्रेन सेवा के किसी भी प्रकार के व्यवधान को दूर करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को विभिन्न वर्गों में तैनात किया गया है.

Advertisement

प्लेटफॉर्म नंबर वाली ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की बार-बार और समय पर घोषणा करने के उपाय किए गए हैं. प्रतीक्षा कक्षों, विश्राम कक्षों, विशेष रूप से प्लेटफार्मों और सामान्य रूप से स्टेशनों पर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढे़ं:-
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, हिमाचल प्रदेश के लिए उम्‍मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा
'रात को भारी भरकम हलफनामा, सुबह अखबारों में पढ़ा' : बिलकिस बानो केस में जज ने उठाए सवाल

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: नतीजों से पहले हो रही घबराहट! BJP प्रत्याशी Yogesh Sagar से खास बातचीत