रेल मंत्री वैष्णव ने ओडिशा के बाहानगा के लिए दो करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की

वैष्णव ने कहा कि बाहानगा के विकास के लिए उनकी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी, वहीं क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए रेलवे के कोष से एक करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भुवनेश्वर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को ओडिशा के बाहानगा का दौरा किया, जहां हाल में तीन ट्रेन से जुड़ी दुर्घटना में 292 लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की. राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए वैष्णव बालासोर जिले के बाहानगा गए और उन लोगों से मिले, जिन्होंने दो जून को दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव और राहत कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया था. मंत्री ने कुछ स्थानीय लोगों को सम्मानित भी किया.

वैष्णव ने कहा कि बाहानगा के विकास के लिए उनकी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी, वहीं क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए रेलवे के कोष से एक करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘रेल हादसे के बाद जिस तरह से बाहानगा के लोगों ने बचाव अभियान में मदद की, वह वाकई काबिले तारीफ है. मैं यहां उन्हें व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देने आया हूं.''

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results:पहला रुझान आया सामने, Dhanbad में BJP आगे