Video: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन के इंजन में किया सफर, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को गुजरात में वाडनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोकोमोटिव पायलट के साथ ट्रेन के इंजन में सफर भी किया. रेलमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन के इंजन में लोको पायलट के साथ की यात्रा.
नई दिल्ली:

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन के इंजन में सफर किया है. रेलमंत्री के ट्रेन के इंजन में सफर का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है. रेलमंत्री ने शुक्रवार को गुजरात में वाडनगर रेल खंड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोकोमोटिव पायलट के साथ रेल की बारीकियों को समझा. इंजन में सफर करते हुए रेलमंत्री लोको पायलट से बातचीत करते हुए दिखा दे रहे हैं. उन्होंने ट्रेन संचालन के बारे में जानकारी ली, साथ ही लोको पायलट से उनके कार्य से संबंधित समस्याओं के बारे में भी पूछा.

वाडनगर रेलवे स्टेशन का एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है. रेलमंत्री ने इस दौरान एक सेल्फी भी ली, जिसे उन्होंने ट्वीट किया है. उन्होंने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन देश की आकांक्षाओं और पीएम मोदी के सपनों को साकार करने वाला प्रोजेक्ट है.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff