कोरोना का असर, वित्त वर्ष 2020-21 में प्लेटफॉर्म टिकट से रेलवे की कमाई में 94 फीसदी की कमी

कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के कारण स्टेशनों में प्रवेश वर्जित होने के कारण 2020-21 के वित्त वर्ष में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट से आमदनी पर गंभीर असर पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोरोना की वजह से रेलवे की कमाई पर असर पड़ा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेलवे की कमाई पर कोरोना का असर
प्लेटफॉर्म टिकट से कम हुई कमाई
ट्रेन टिकट की बिक्री भी हुई प्रभावित
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के कारण स्टेशनों में प्रवेश वर्जित होने के कारण 2020-21 के वित्त वर्ष में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट से आमदनी पर गंभीर असर पड़ा है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से राजस्व में करीब 94 प्रतिशत गिरावट आयी है. सूचना का अधिकार (आरटीआई) से इस बारे में जानकारी मिली है. मध्य प्रदेश के चंद्र शेखर गौर के आरटीआई सवाल के जवाब में रेलवे ने बताया कि 2020-21 के वित्त वर्ष में फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से उसे 10 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.

आरटीआई के जवाब में कहा गया कि वित्त वर्ष 2019-20 में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट से 160.87 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, जो पिछले पांच साल में सर्वाधिक थी. मार्च 2020 में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए कदम उठाया था. मंडल रेलवे प्रबंधकों को प्लेटफॉर्म टिकट की दर तय करने और प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना है या नहीं, इस पर निर्णय लेने का अधिकार था.

साल में अधिकतर समय कई रेलवे जोन में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहा और सिर्फ वैध टिकटधारियों को ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी गयी. बाद में लोगों को स्टेशन आने से रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये और यहां तक कि कुछ निश्चित जोन में 50 रुपये करने का भी फैसला किया गया. रेलवे ने हालांकि दोहराया कि टिकटों के दाम में बढ़ोत्तरी अस्थायी है और ऐसा महामारी को रोकने के लिए किया गया है.

Advertisement

रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट महंगा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत इन जगहों पर चुकाने होंगे ज्यादा दाम

प्लेटफॉर्म टिकट से राजस्व करीब 131 करोड़ रुपये तक होता रहा है, हालांकि 2018-19 में 139.20 करोड़ रुपये का राजस्व आया था. 2019-20 में इसने 160 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था लेकिन 2020-21 में इस वर्ष फरवरी तक यह गिरकर 10 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisement

पाबंदियों में ढील के देते हुए उत्तर रेलवे ने शनिवार को घोषणा की कि उसने दिल्ली डिवीजन के आठ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री फिर से शुरू करने का फैसला किया है. जिन आठ स्टेशनों पर यात्री प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं, उनमें नयी दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

Advertisement

VIDEO: कैमरे में कैद : मुंबई के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने यात्री की बचाई जान

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: बैसरन से पहले बेताब घाटी की बारी थी | Kashmir | Khabron Ki Khabar