सरकार ने बताया भारत में कबसे दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानें परियोजना की हर जानकारी

रेल मंत्री ने लोकसभा में बताया कि पूरी परियोजना दिसंबर 2029 तक पूरी कर लेने की योजना है. लेकिन परिचालन को लेकर फैसला परियोजना के सभी निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ही लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई से अहमदाबाद तक 508 किलोमीटर लंबी बुलेट ट्रेन परियोजना दिसंबर 2029 तक पूरी होने की उम्मीद है
  • इस परियोजना की कुल लागत लगभग एक लाख आठ हजार करोड़ रुपये है, जिसमें जापान की हिस्सेदारी 81 प्रतिशत है
  • महाराष्ट्र, गुजरात और दादर नगर हवेली से होकर गुजरने वाली बुलेट ट्रेन के 12 स्टेशन बनाए जाएंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि देश में पहली बुटेल ट्रेन कबसे चलने लगेगी. सरकार ने बताया कि इस परियोजना का पूरा काम दिसंबर 2029 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. काम पूरा हो जाने के बाद काम का मूल्यांकन कर परिचालन शुरू करने का फैसला किया जाएगा. सरकार ने बताया कि एक लाख आठ हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना का 81 फीसदी हिस्सा जापान की एक कंपनी कर रही है. बाकी की हिस्सा रेल मंत्रालय, गुजरात और महाराष्ट्र की सरकारें मिलकर खर्च कर रही हैं. इस साल 30 जून तक इस परियोजना पर 78 हजार 839 करोड़ रुपये खर्च हो चुके थे. 

देश में कबसे चलने लगेगी बुलेट ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में गुजरात के खेड़ा से बीजेपी सांसद देवुसिंह चौहान और गुजरात के ही सूरत से बीजेपी सांसद मुकेश दलाल के तारांकित सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. बीजेपी के इन सांसदों ने जानना चाहा था कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की परियोजना की ताजा स्थिति क्या है. उन्होंने यह भी जानना चाहा था कि इस रूट पर बुलेट ट्रेन कबसे चलने लगेगी. उन्होंने यह भी सवाल पूछा कि था कि इसके लिए कितने का बजट दिया गया है और बजट का कितना हिस्सा अबतक खर्च हुआ है. 

इन सवालों के जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) प्रोजेक्ट कुल 508 किलोमीटर की है. इस परियोजना पर जापान सरकार की वित्तिय और तकनीकी सहायता से काम चल रहा है. बुलेट ट्रेन महाराष्ट्र, गुजरात और दादर नगर हवेली से होकर गुजरेगी. इस रूट पर कुल 12 स्टेशन- मुंबई, थाणे, विरार, बोईसर, बापी, बिल्लीमोरा, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती बनाए जाएंगे.

Advertisement

बुलेट ट्रेन पर कितना आएगा खर्च

रेल मंत्री ने बताया कि गुजरात में बापी से साबरमती के बीच के हिस्से पर काम दिसंबर 2027 तक पूरा कर लेने की योजना है. वहीं पूरी परियोजना दिसंबर 2029 तक पूरी कर लेने की योजना है. उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन की परियोजना एक बहुत ही जटिस परियोजना है,ऐसे में इसके पूरी तरह से पूरा हो जाने का निर्धारण सिविल वर्क, ट्रैक, बिजली, सिग्ननल, टेलीक्म्यूनिकेशन और ट्रेन के सेट मिल जाने के बाद ही किया जा सकता है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर कुल लागत करीब एक लाख आठ हजार करोड़ रुपये की आएगी. इसका 81 फीसदी हिस्सा जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) कर रही है. यह करीब 88 हजार करोड़ रुपये के बराबर है. वहीं बाकी का 19 फीसदी या 20 हजार करोड़ रुपये रेल मंत्रालय, गुजरात और महाराष्ट्र मिलकर करेंगे. इसका 50 फीसदी हिस्सा रेल मंत्रालय और 25-25 फीसदी गुजरात और महाराष्ट्र मुहैया कराएंगे. इस परियोजना पर इस साल 30 जून तक करीब 78 हजार 839 करोड़ रुपये खर्च हो चुके थे. उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जरूरी पूरी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है.

Advertisement

रेल मंत्री ने बताया कि भारत में एमएएचएसआर कॉरिडोर से आगे बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार और व्यवसायिक, आर्थिक और  पर्यटन महत्व के शहरों के बीच बढ़ती यात्री मांग को पूरा करने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: बारिश और बाढ़ ने कहां मचाई कितनी तबाही, जानिए हर प्रदेश में हुई मौतों और नुकसान का आंकड़ा

Featured Video Of The Day
Road Rage का खौफनाक चेहरा, 7 साल की जेल, हर घंटे 20 मौतें क्या आप भी करते हैं ये गलती? | NDTV India
Topics mentioned in this article