झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत 20 घायल

Jharkhand Train Derailed: ट्रेन पटरी से उतरने की घटना मंगलवार तड़के करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच चक्रधरपुर के पास हुई.

Advertisement
Read Time: 3 mins
दिल्ली:

झारखंड में बड़ा रेल हादसा (Jharkhand Train Accident) हुआ है. टाटानगर में करीब पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर (Train Derailed) गए.ये ट्रेन  हावड़ा से मुंबई जा रही थी.इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया जा रहा है, ये जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है. दुर्घटना स्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल कोचिंग रेक और बसों की व्यवस्था की है. 

हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच डिरेल हो गई.इस घटना की सूचना मिलते ही स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गया और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से हुए हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. 

Advertisement

इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क

  • टाटानगर: 06572290324
  • चक्रधरपुर: 06587 238072
  • राउरकेला: 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा: 9433357920, 03326382217
  • रांची: 0651-27-87115.
  • एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920

ट्रेन पटरी से उतरने की घटना मंगलवार तड़के करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच चक्रधरपुर के पास हुई .इस हादसे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि इसमें हेमंत सोरेन जी या INDIA का कोई हाथ नहीं हैं. इसकी पूरी ज़िम्मेदारी आपके रेल मंत्री और केंद्र सरकार की है. रेल मंत्री को रील बनाने से माना कीजिए और रेल पर ध्यान देने का आग्रह करें. 

Advertisement

Advertisement

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

  • 2861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
  • 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
  • 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

  • 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
  • 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है
  • 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है

तड़के 3.39 बजे पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे

दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन प्रबंधक, मोहम्मद रेहान ने बताया कि तड़के करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. यह घटना उस दौरान हुई जब डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. उस दौरान हावड़ा -सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. हादसे सेअपलाइन प्रभावित हुई है...''
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-केरल के वायनाड में भारी भूस्खलन, 6 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

Featured Video Of The Day
Meena Kumari की खातिर क्यों ठुकरा दिया प्राण ने Film Fare Award | Bollywood Trivia | Entertainment
Topics mentioned in this article