VIDEO: हवा में हिचकोले खाने लगा हेलीकॉप्टर, नेता जी के चढ़ने से ठीक पहले हुआ क्रैश

शिवसेना(UBT) की नेता सुषमा अंधारे जिस हेलीकॉप्टर में सफर करने वाली थी, वह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. घटना रायगढ़ जिले के महाड की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेलीकॉप्टर में मौजूद पायलट सुरक्षित है.
रायगढ़:

रायगढ़ जिले के महाड में शिवसेना (UBT) नेता सुषमा अंधारे को सभा में ले जानेवाला हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. सुषमा अंधारे के हेलीकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. जानकारी के अनुसार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव रिकॉर्ड किया गया है. सुषमा अंधारे ने  क्रैश वीडियो खुद पोस्ट किया है. कल उनकी महाड में सभा थी. रात होने की वजह से वो वहीं रुक गई थी. आज उन्हें दूसरे सभा स्थल पर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर आया था. 

अंधारे द्वारा साझा की गई लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार, हेलिकॉप्टर एक अज्ञात स्थान पर लैंडिंग का प्रयास कर रहा था और अचानक लड़खड़ा गया. जिसके कारण उसने संतुलन खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एक निजी हेलीकॉप्टर जो शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे को लेने आया था, लैंडिंग के समय अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर का पायलट हेलिकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहे और बच गए. 

Advertisement

पुलिस और बचाव दल घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है. वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों में अपनी निर्धारित चुनावी बैठकों के लिए सुषमा अंधारे एक कार में रवाना हुईं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Explainer : अमेठी में 25 साल बाद गांधी परिवार से कोई शख्स चुनावी मैदान में नहीं, पार्टी ने केएल शर्मा पर खेला दांव

Advertisement

Video : Rahul Gandhi Raebareli से लड़ेंगे चुनाव, Amethi से KL Sharma होंगे Congress के उम्मीदवार : सूत्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami