रायगढ़: शराब के नशे में नदी में उतरा शख्स, डूबने से हुई मौत  

मॉनसून पर्यटन के दौरान लापरवाही बरतने से यह इस सीज़न की पहली मौत मानी जा रही है, जो प्रशासन और पर्यटकों दोनों के लिए चेतावनी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
रायगढ़:

रायगढ़ जिले के गोरेगांव संभाग से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है.यहां एक शख्स की नदी में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रशांत कविलवाहल के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक को नदी की गहराई का अंदाज़ा नहीं था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में ही पानी में उतर गया, जिससे यह हादसा हुआ.

घटना के बाद सह्याद्री वन्यजीव संरक्षण समिति के सदस्यों ने युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मॉनसून पर्यटन के दौरान लापरवाही बरतने से यह इस सीज़न की पहली मौत मानी जा रही है, जो प्रशासन और पर्यटकों दोनों के लिए चेतावनी है.

Featured Video Of The Day
Asim Munir की अय्यारी...America पर कैसे पड़ सकती है भारी? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article