30 लाख, ब्लैकमेल और मौत ...आंध्रप्रदेश में रायडू केस में नया मोड़, MLA पर हत्या की साजिश का लगा आरोप

चेन्नई में जनसेना नेता की पीए की हत्या ने सियासी भूचाल ला दिया है. मृतक के वीडियो में TDP विधायक पर गंभीर आरोपों से केस अब राजनीतिक साजिश का रूप लेता जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रायुडू जन सेना पार्टी के नेता विनुथा कोटा के ड्राइवर और निजी सहायक थे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चेन्नई की कूवम नदी से मिले मृतक श्रीनिवासुलु उर्फ रायडू जनसेना नेता विनूथा कोटा के ड्राइवर और निजी सहायक थे
  • रायडू के शव पर गला घोंटने और यातना के निशान पाए गए, पुलिस ने शुरू में निजी रंजिश और ब्लैकमेलिंग बताया
  • रायडू ने अपनी मौत से पहले वीडियो में TDP MLA बोज्जला सुधीर रेड्डी का नाम लेते हुए राजनीतिक साजिश की बात कही
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद:

चेन्नई के कूवम नदी से जुलाई महीने में मिले शव मामले में हुए खुलासे के बाद अब आंध्र प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है. मृतक की पहचान श्रीनिवासुलु उर्फ रायडू के रूप में हुई, जो जनसेना पार्टी की नेता विनूथा कोटा के ड्राइवर और निजी सहायक थे. 8 जुलाई को रायडू का शव नदी से बरामद हुआ था. शरीर पर गला घोंटने और यातना के निशान पाए गए. शुरुआत में पुलिस ने इसे निजी रंजिश और ब्लैकमेलिंग का मामला बताया था. रायडू पर आरोप था कि उसने अपनी मालकिन विनूथा से जुड़ी निजी और राजनीतिक जानकारी लीक की थी. इस आधार पर पुलिस ने विनूथा कोटा, उनके पति चंद्रबाबू और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.

बदल गया पूरा केस

 मामला अब पूरी तरह बदल गया है. पिछले हफ्ते रायडू का करीब 20 मिनट लंबा वीडियो सामने आया, जिसे उसने अपनी मौत से पहले रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में रायडू ने आंध्र प्रदेश के तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के विधायक बोज्जला सुधीर रेड्डी का नाम लिया है. आरोप है कि विधायक के करीबी लोगों ने उसे 30 लाख रुपये देने का वादा किया था, अगर वह विनूथा और उनके पति से जुड़ी निजी या आपत्तिजनक वीडियो फुटेज जुटा सके.

वीडियो सामने आने के बाद केस ने नया मोड़ ले लिया है. अब यह निजी विवाद से राजनीतिक साजिश की दिशा में बढ़ गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि यह वीडियो असली है या किसी दबाव में रिकॉर्ड करवाया गया.

विधायक सुधीर रेड्डी ने आरोपों से किया इनकार

विधायक सुधीर रेड्डी ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने तिरुमला मंदिर में मीडिया से कहा कि मैं भगवान और अपने बच्चों की कसम खाकर कहता हूं, मेरा रायडू की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है. ये मेरे खिलाफ चलाया गया राजनीतिक षड्यंत्र है. रेड्डी ने कहा कि यह वीडियो अब सामने आना अपने आप में संदेह पैदा करता है. अगर जांच होगी तो मैं सामना करूंगा, लेकिन किसी की मौत को राजनीतिक हथियार बनाना शर्मनाक है. वहीं, विनूथा कोटा, जो फिलहाल शर्तीय जमानत पर हैं, ने भी एक वीडियो जारी कर सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला उनके खिलाफ चलाए जा रहे राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है.

उन्होंने कहा है कि  अगर मैं दोषी होती, तो अदालत मुझे जमानत नहीं देती. मेरे खिलाफ झूठ फैलाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच अब सिर्फ हत्या तक सीमित नहीं है. यह देखा जा रहा है कि कहीं यह संगठित राजनीतिक साजिश तो नहीं थी. फॉरेंसिक टीम रायडू के वीडियो की ऑथेंटिसिटी की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह असली है या AI-Generated.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: 10 दिन बाद ऐसे Delhi लाए गए Luthra Brothers | NDTV India | Top News
Topics mentioned in this article