गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के सहयोगियों से जुड़े 1490 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

इस अभियान का उद्देश्य भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच सांठगांठ को खत्म करना है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़:

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से जुड़े व्यक्तियों के संदिग्ध ठिकानों पर एक विशेष घेराबंदी और छापेमारी अभियान शुरू किया.पुलिस के अनुसार सभी जिलों में इन लोगों से जुड़े आवासीय और अन्य परिसरों पर एकसाथ छापेमारी की गई.

पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि अभियान का उद्देश्य भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टर और मादक पदार्थ तस्करों के बीच सांठगांठ को खत्म करना है.

उन्होंने कहा कि बिश्नोई और कनाडा के बरार से जुड़े असामाजिक तत्वों के 1,490 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस की कम से कम 200 टीमों में लगभग 2,000 कर्मियों को शामिल किया गया.

डीजीपी ने कहा कि बिश्नोई और बरार द्वारा समर्थित हाल ही में भंडाफोड़ किए गए गिरोह से जुड़े कई लोगों से पूछताछ के बाद अभियान की योजना बनाई गई थी.

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao: Parenting के लिए कोई मैनुअल नहीं: Swati Popat Vats ने बताया बच्चों की केयर के टिप्स
Topics mentioned in this article