कृषि कानूनों पर केंद्रीय मंत्री के बयान पर भड़की कांग्रेस, राहुल गांधी बोले, कदम आगे बढ़ाए तो...

कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार ने फिर से कृषि विरोधी कदम बढ़ाए तो देश का अन्नदाता फिर सत्याग्रह का रास्ता अपनाएगा और उसन जिस तरह पहले अहंकार को परास्त किया था वैसे हे दोबारा उसे हराएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिया प्रधान मंत्री मोदी से कृषि कानूनों को लेकर सवाल उठाया
नई दिल्ली:

कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendera Singh Tomar) के ताजा बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को फिर चेतावनी दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को ट्वीट कर सरकार को आगाह किया कि अगर सरकार ने इस मुद्दे पर फिर कदम आगे बढ़ाएंगे तो फिर आंदोलन होगा. फिर सरकार के अहंकार को हराने का काम किया जाएगा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, देश के कृषि मंत्री ने मोदी जी की माफी का अपमान किया है-ये बेहद निंदनीय है. अगर फिर से कृषि विरोधी कदम आगे बढ़ाए तो फिर से अन्नदाता सत्याग्रह होगा-पहले भी अहंकार को हराया था, फिर हरायेंगे.! 

संयुक्त किसान मोर्चा नहीं लड़ेगा पंजाब विधानसभा चुनाव, जनसंघर्ष जारी रखने का ऐलान

दरअसल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में कहा है कि सरकार ने विवादित कृषि कानूनों के परिप्रेक्ष्य में  कहा कि हमने एक कदम पीछे खींचा है, लेकिन फिर आगे बढ़ेंगे. इसे कृषि कानूनों को फिर से वापस लाने का संकेत माना जा रहा है. हालांकि तोमर ने सीधे तौर पर ये नहीं कहा. कृषि मंत्री ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, लेकिन कृषि क्षेत्र में निजी निवेश की जरूरत है. किसान मजबूत होगा तो देश भी मजबूत होगा.  

इस बीच कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक अलग ब्यान में कि देश के कृषि मंत्री के खेती कानून वपास लाने के बयान से षड्यंत्र उजागर हुआ है. सुरजेवाला ने कहा - ''देश के कृषि मंत्री ने कहा है कि राज्यों के चुनावों के बाद नई शक्ल में कृषि कानून लाए जाएंगे. पिछले 75 सा में पहली बार 380 दिनों तक किसान आंदोलन चला और इसमें 700 किसान शहीद हुए, आखिर निरंकुश मोदी सरकार को झुकना पड़ा.''

किसान संगठनों का पंजाब चुनाव लड़ने का ऐलान, संयुक्त किसान मोर्चा से अलग राजनीतिक पार्टी बनाई

सुरजेवाला ने कहा कि संसद में कानून वपास लिए गए. कांग्रेस ने तब भी इसे राजनीतिक स्टंट बताया था. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कलराज मिश्र ने कहा था कि कानून किसी और शक्ल में फिर आएगा. 21 नवंबर को साक्षी महाराज ने कहा कि खेती कानून फिर वपास आएगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा - ''अब कृषि मंत्री ने महाराष्ट्र में कहा कि तीनों काले कानून प्रगतिशील क़ानून थे. हमारा सवाल है कि  अगर ये इतने अच्छे थे तो वपास क्यों हुए ?''

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कई लोगों को कानून हज़म नहीं हुए, ये बयान भी कृषि मंत्री ने दिया. तीसरी बात कही कि मोदी सरकार एक कदम पीछे हटी है वो कदम दोबारा बढ़ाएंगे. यानी कानून वपास आएंगे. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का संकल्प है कि इस झूठ लूट की साजिश को फेल करेगी. देश की जनता और किसानों को यह देखना होगा कि आने वाले  5 राज्यों के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना चाहिए ताकि ये कानून चोर दरवाजे से वपास न लाये जाएं. लग यही रहा है कि सरकार पूंजीपतियों के दबाव में कानून वापस लाएगी.

Advertisement

कृषि कानूनों पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- हम एक कदम पीछे हटे, लेकिन फिर आगे बढ़ेंगे

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case में Election Commission का ताबड़तोड़ एक्शन | Dularchand Yadav | Breaking