राहुल गांधी की भदोही की यात्रा रद्द, वायनाड हुए रवाना

मीडिया से बातचीत में तिवारी ने बताया की शाम करीब चार बजे उन्हें यात्रा रद्द होने की जानकारी मिली. राहुल गांधी को किसी आकस्मिक कारणों से अपने लोकसभा क्षेत्र में जाना पड़ रहा है जिसकी वजह से गांधी वाराणसी से हवाई अड्डा चले गए जहां से वह वायनाड जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भदोही (उप्र):

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई करते हुए बिहार से उत्तर प्रदेश पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चंदौली और वराणसी की यात्रा के बाद भदोही की यात्रा रद्द कर दी और वह वायनाड रवाना हो गए. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने शनिवार को रजपुरा चौराहे पर होने वाली जनसभा के मंच से यह जानकारी दी.

मीडिया से बातचीत में तिवारी ने बताया की शाम करीब चार बजे उन्हें यात्रा रद्द होने की जानकारी मिली. राहुल गांधी को किसी आकस्मिक कारणों से अपने लोकसभा क्षेत्र में जाना पड़ रहा है जिसकी वजह से गांधी वाराणसी से हवाई अड्डा चले गए जहां से वह वायनाड जा रहे हैं.

तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी को भदोही जिले में कंधिया रेलवे क्रसिंग से प्रवेश कर इंदिरा मिल पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एक जनसभा को संबोधित करना था. तिवारी ने बताया कि राहुल गाँधी बाद में सीधे प्रयागराज पहुंचेंगे.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है. वह आज शाम 5 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी.'

ये भी पढ़ें:-

Exclusive: किसी भी खतरे के हालात में कितनी तैयार है भारतीय वायुसेना? NDTV ने एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी से की खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Nepal Political Crisis: नेपाल में आर्मी हेडक्वार्टर के पास हंगामा | Nepal Today News | Breaking
Topics mentioned in this article