राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- भारत जोड़ो यात्रा ‘लूट तंत्र’ के खिलाफ ‘लोकतंत्र’ की आवाज

ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, ट्वीट करके मांगा जवाब

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं की भारत जोड़ो यात्रा जारी है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा उनके (प्रधानमंत्री के) ‘लूट तंत्र' के खिलाफ ‘लोकतंत्र' की आवाज है. कांग्रेस वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्य कम नहीं करने को लेकर सरकार पर लगातार हमले बोल रही है.

राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘कच्चा तेल - 25 प्रतिशत सस्ता. एलपीजी - 40 प्रतिशत सस्ती. ये 6 महीनों के अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आंकड़े हैं. फिर भी पेट्रोल, डीज़ल और गैस सिलेंडर के दाम कम क्यों नहीं हुए?''

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आपके 'लूट-तंत्र' के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज़ है - भारत जोड़ो यात्रा. जवाब दीजिए!''

राहुल गांधी ने गुरुवार को भी ईंधन के दामों के विषय पर सरकार पर हमला बोला था और ट्वीट कर आरोप लगाया था, ‘‘भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है, प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं.''

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Sharad Pawar का बयान डीकोड....अब इलेक्शन फिक्सिंग? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article