राहुल गांधी 22 नवंबर को जाएंगे गुजरात, विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए करेंगे प्रचार

भारत जोड़ो यात्रा में व्‍यस्‍त राहुल गांधी के गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से दूरी बनाने पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे, जिसके बाद अब राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाने का फैसला किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से विराम लेकर गुजरात में पार्टी का प्रचार करेंगे. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी अब गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) को लेकर पार्टी के प्रचार अभियान में शामिल होंगे. राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से विराम लेकर गुजरात में पार्टी का प्रचार करेंगे. कांग्रेस नेता विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए 22 नवंबर को गुजरात जाएंगे. भारत जोड़ो यात्रा में व्‍यस्‍त राहुल गांधी के गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से दूरी बनाने पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे. हिमाचल प्रदेश में वोटिंग हो चुकी है. अब राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाने का फैसला किया है. 

राहुल गांधी पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए पार्टी के प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटे थे. हालांकि इस बार राहुल गांधी गुजरात चुनाव से लगभग नदारद रहे हैं. इसे लेकर पार्टी से लगातार सवाल पूछे जा रहे थे. वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी के साथ ही कांग्रेस को भी चुनौती दे रही है. गुजरात में AAP की बढ़ती ताकत को कांग्रेस के विकल्‍प के रूप में देखा जा रहा था. यही कारण है कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के बीच गुजरात का रुख करना पड़ा है. 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल महाराष्‍ट्र में है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्‍य ठाकरे सहित भी शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. वहीं एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी यात्रा में शिरकत की है. 

Advertisement

इससे पहले, कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी. इसके साथ ही पार्टी ने अब 104 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 

Advertisement

कांग्रेस ने 4 नवंबर को अपनी पहली सूची की घोषणा की थी, जिसमें 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. इसके बाद 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची 10 नवंबर को घोषित की गई थी. वहीं सात उम्मीदवारों की एक सूची शुक्रवार को जारी की गई. हालांकि, पहले घोषित उम्मीदवारों में से एक को बदल दिया गया था. 

Advertisement

विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गुजरात में भाजपा के 27 साल के शासन को खत्‍म कर सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हैं. 

Advertisement

गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होने हैं. वहीं 8 दिसंबर को नतीजा आएगा. 

ये भी पढ़ें:

* "भारत जोड़ो यात्रा का दिखने लगा असर, BJP की बौखलाहट इसका सबूत": NDTV से बोले जयराम रमेश
* 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी के साथ किया मार्च
* जयराम रमेश ने की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ, PM के दक्षिण राज्यों के दौरे पर कसे तंज

Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Controversy: Mumbai Local में Seat का विवाद भाषा विवाद कैसे बन गया? | Maharashtra
Topics mentioned in this article