राहुल गांधी ने नंदिनी आइसक्रीम का लिया स्वाद, डेयरी ब्रांड को कर्नाटक की शान बताया

नंदिनी बनाम अमूल विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक नंदिनी आइसक्रीम खरीदी और इस ब्रांड को ‘कर्नाटक का गौरव’ बताया. उन्होंने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के प्रमुख ब्रांड नंदिनी को ‘सर्वश्रेष्ठ’ भी बताया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर आये राहुल ने नंदिनी स्टोर से आइसक्रीम खरीदी.

नंदिनी बनाम अमूल विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक नंदिनी आइसक्रीम खरीदी और इस ब्रांड को ‘कर्नाटक का गौरव' बताया. उन्होंने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के प्रमुख ब्रांड नंदिनी को ‘सर्वश्रेष्ठ' भी बताया. गुजरात के अमूल द्वारा इस ब्रांड के अधिग्रहण की आशंका के बीच कांग्रेस नेता ने यह कदम राज्य में पार्टी नेताओं द्वारा घरेलू डेयरी ब्रांड का पुरजोर समर्थन करने के मद्देनजर उठाया है.

कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर आये राहुल ने एक नंदिनी स्टोर से आइसक्रीम खरीदी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार और पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे. राहुल ने बाद में ट्विटर पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “कर्नाटक का गौरव, नंदिनी सर्वश्रेष्ठ है.”

दोनों दुग्ध संघों के बीच विवाद हाल में शुरू हुआ था, जब अमूल ने घोषणा की थी कि वह बेंगलुरु में भी दूध की आपूर्ति करेगा. विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) ने दावा किया है कि भाजपा अमूल को कर्नाटक में अनुमति देकर नंदिनी को ‘खत्म' करना चाहती है.

उन्होंने यह आशंका भी जताई है कि अमूल के अधिग्रहण की राह तैयार करने के लिए नंदिनी के उत्पादों की कमी पैदा की जाएगी. हालांकि, राज्य में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि अमूल से नंदिनी को कोई खतरा नहीं है. 

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: 17 बेटियों की चीखें, कहां फरार हुआ Swami Chaitanyananda Saraswati | Delhi News