पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर 'चुटीला वार'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों पर चुटीला ट्वीट किया है
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Prices: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किए हैं. कोरोना टीकाकरण अभियान हो या कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सरकार की कथित नाकामी, जरूरी दवाओं की कालाबाजारी या फिर ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफे का मामला, पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार को हर मुद्दे पर आड़े हाथ लिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमत के मसले पर राहुल ने शु्क्रवार को ट्वीट करके सरकार पर तंज कसा है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम न बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है!'

पीएम मोदी की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार वायरस को बढ़ावा दे रही : राहुल गांधी

गौरतलब है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में उछाल का दौर जारी है.शुक्रवार यानी 18 जून, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर ईंधन तेल के दाम में इजाफा किया. शु्क्रवार को पेट्रोल के दामों में 28 से 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 26 से 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. देश के कई जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार चली गई है, वहीं कुछ जिले हैं, जहां पेट्रोल 107 रुपए प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है. इस बढ़ोत्‍तरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 103 रुपए के ऊपर पहुंच गया है. 4 मई के बाद से देश में अब तक 27 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. इस बढ़ोतरी के चलते पेट्रोल 4 मई के बाद से अब तक 6.61 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है, वहीं डीजल के दाम में इस अवधि में 6.91 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

Advertisement

IPS बनकर 100 से ज्यादा लोगों से ठगे 1.5 करोड़, गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा पूर्व पत्रकार

Advertisement

शुक्रवार की बढ़ोतरी के बाद बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96. 93 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 87.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 98.15 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.31 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 96.84 रुपए और डीजल की कीमत 90.54 रुपए प्रति लीटर हो गई है.पटना में पेट्रोल 99.00 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 94.14 और डीजल 88.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 105.13 रुपए प्रति लीटर चल रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article