चीन को लेकर टिप्पणी पर राहुल गांधी को निर्मला सीतारमण की फटकार

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, "जब भी विदेशमंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) इस मुद्दे पर संसद में बोलते हैं, कांग्रेस पार्टी के नेता या तो वॉकआउट कर जाते हैं या विदेशमंत्री के भाषण को बाधित करने के लिए ऊंची-ऊंची आवाज़ में चिल्लाने लगते हैं..."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा, "राहुल गांधी चीनी राजदूत से जानकारी लेते हैं, लेकिन वह हमारे विदेशमंत्री की नहीं सुनते हैं..."
मुंबई:

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने चीन को लेकर भारत सरकार की नीतियों की आलोचना करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर नया हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी को अपनी टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिए. निर्मला सीतारमण सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं.

वित्तमंत्री ने कहा, "उन्हें (राहुल गांधी को) चीन के मुद्दे पर भारत सरकार पर कटाक्ष करते हुए शर्म आनी चाहिए... उन्हें चीनी राजदूत जानकारी देते हैं, लेकिन वह उन बातों को नहीं सुनते, जो इस मुद्दे पर हमारे विदेशमंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) कहते हैं..."

निर्मला सीतारमण का बयान विदेशमंत्री एस. जयशंकर की उस प्रतिक्रिया के कुछ हफ्ते बाद आया है, जिसमें विदेशमंत्री ने डोकलाम संकट के दौरान भारत में चीनी राजदूत के साथ राहुल गांधी की मुलाकात का ज़िक्र किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह कहते हुए भारत सरकार पर हमला किया था कि चीन की सलामी स्लाइसिंग रणनीति से भारत ने नया इलाका खो दिया.

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन से ताल्लुकात को भारत सरकार द्वारा संभाले जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी, जिसके जवाब में विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने कहा था, "मैं चीन को लेकर राहुल गांधी से सबक सीखने को तैयार हो जाता, लेकिन मुझे पता चला है कि कि वह (राहुल गांधी) चीन को लेकर चीन के राजदूत से ही सबक ले रहे थे..."

Advertisement

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "जब भी विदेशमंत्री (एस. जयशंकर) इस मुद्दे पर संसद में बोलते हैं, कांग्रेस पार्टी के नेता या तो वॉकआउट कर जाते हैं (सदन से बाहर चले जाते हैं) या विदेशमंत्री के भाषण को बाधित करने के लिए ऊंची-ऊंची आवाज़ में चिल्लाने लगते हैं..."

Advertisement

उन्होंने कहा, "जब भी वह (विदेशमंत्री) इस मुद्दे पर संसद में बोलते हैं, तो कांग्रेस नेता या तो वॉकआउट कर जाते हैं या विदेशमंत्री के भाषण को बाधित करने के लिए ऊंची आवाज़ में चिल्लाने लगते हैं..."

Advertisement

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा करने के लिए भी राहुल गांधी की भर्त्सना की और कहा कि कोई नहीं जानता कि उन्होंने (राहुल गांधी ने) चीनी लोगों के साथ क्या समझौता किया है.

उन्होंने कहा, ''उन्हें (राहुल गांधी को) '56 इंच' का ताना मारते हुए भी शर्म आनी चाहिए, खासकर तब, जब कोई नहीं जानता कि उन्होंने चीनी लोगों के साथ क्या समझौता किया था...''

केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा, ''न आप, न हम और न कोई और जानता है कि उस समझौते में क्या था... आप (पत्रकारों) को उनसे यह सवाल भी पूछना चाहिए कि वह चीनियों के साथ अपने समझौते के ब्योरे के साथ सामने क्यों नहीं आते... आपको सच बोलना चाहिए...'

राजनीति में मुफ़्त उपहारों (Freebies) की संस्कृति पर बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुफ़्त उपहारों के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "राजनीति में मुफ़्त उपहारों की संस्कृति बढ़ रही है और मैं नहीं जानती, यह कब तक जारी रहेगी... मैं सिर्फ यह कह सकती हूं कि मुफ़्त उपहारों के मुद्दे पर चर्चा और बहस होनी चाहिए... हम यह नहीं कह सकते हैं कि हमारे मुफ़्त उपहार सही हैं और उनके मुफ़्त उपहार गलत हैं... मुफ़्त की ज़रूरत और राजनीति पर चर्चा और बहस होनी चाहिए..."

Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News