जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी, 'दबाव में बीजेपी तैयार, पर वो सही तरीके से नहीं कराएंगे'

राहुल गांधी ने कहा कि, 'हम सभी के दबाव में बीजेपी जाति जनगणना करवाने के लिए तैयार हो गई है लेकिन वो सही तरीके से ऐसा नहीं करने वाली.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेलंगाना की कांग्रेस सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित सर्वे को राहुल गांधी ने आर्थिक बदलाव के लिए जरूरी बताया
  • राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी जाति जनगणना करवाने को तैयार है लेकिन सही तरीके से इसका संचालन नहीं करेगी
  • राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी समाज की अपेक्षाओं पर खड़ी नहीं उतरी, जिससे बीजेपी को राजनीतिक लाभ मिला है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने जाति आधारित सर्वे कराए हैं, जिसकी राहुल गांधी ने तारीफ की है. राहुल गांधी ने कहा है कि, 'ये एक सामाजिक और आर्थिक बदलाव का औजार है. बीजेपी को ये बात नागवार गुजर रही है कि ये एक राजनीतिक हथियार भी है. केंद्र सरकार शिक्षा में और पंचायत स्तर पर आरक्षण बढ़ाने से इंकार कर रही है क्योंकि उन्हें पता है कि आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को खत्म करने से हिंदुत्व की राजनीति तबाह हो जाएगी.' 

'लेकिन वो सही तरीके से ऐसा नहीं करने वाली'

दिल्ली में पार्टी सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के लिए आयोजित जाति जनगणना के ‘तेलंगाना मॉडल' पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, 'हम सभी के दबाव में बीजेपी जाति जनगणना करवाने के लिए तैयार हो गई है लेकिन वो सही तरीके से ऐसा नहीं करने वाली. वो देश के पिछड़े, दलित, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोगों को उनकी असली स्थिति के बारे में नहीं बता सकते. अगर वो ऐसा करेंगे तो उनकी विचारधारा खत्म हो जाएगी.' 

'बीजेपी नेताओं के बच्चे खुद अंग्रेजी माध्यम में पढ़ते हैं'

इस सर्वे के आधार पर अंग्रेजी शिक्षा को कामयाबी के लिए सबसे जरूरी बताते हुए भी राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि, 'अंग्रेजी खत्म करने की पैरवी करने वाले बीजेपी नेताओं के बच्चे खुद अंग्रेजी माध्यम में पढ़ते हैं फिर गरीब, दलित, आदिवासी, पिछले समाज के बच्चे अंग्रेजी माध्यम में क्यों ना पढ़ें ?' 

'ओबीसी समाज की अपेक्षाओं पर कांग्रेस खड़ी नहीं उतरी'

वहीं, इस मौके पर राहुल गांधी ने अपनी पार्टी को भी आईना दिखाते हुए कहा कि, 'बीते समय में ओबीसी समाज की अपेक्षाओं पर कांग्रेस खड़ी नहीं उतरी. बीते दस–पंद्रह सालों में कांग्रेस दलित, आदिवासी, महिलाओं के मुद्दों पर कांग्रेस सही दिशा में थी. लेकिन ओबीसी समाज के मुद्दों पर समझ और उनकी चुनौतियों को लेकर जरूरी कदम उठाने में कांग्रेस से कमी रह गई. हमनें बीजेपी के लिए दरवाजे खोले और उन्हें ये मौका दे दिया, क्योंकि हम ओबीसी समाज की अपेक्षाओं पर खड़े नहीं उतरे हैं.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के OBC वाले बयान पर सियासी घमासान, Shivraj Singh Chouhan ने किया वार | Congress