अब नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति की मशाल, राहुल गांधी का तंज; 'कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते'

शुक्रवार को शाम साढ़े तीन बजे एक कार्यक्रम में अमर जवान की मशाल को नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल के साथ मिला दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अमर जवान की मशाल को नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल के साथ मिला दिया जाएगा

नई दिल्ली:

दिल्‍ली में इंडिया गेट (India Gate) पर बने अमर जवान ज्योति की मशाल की लौ 21 जनवरी से बंद हो जाएगी. अब यह मशाल नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) की मशाल के साथ मिल जाएगी. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना विरोध जताया है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा है कि कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते. 

उन्होंने इस मामले पर ट्वीट किया, 'बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा. कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!'

हमेशा के लिए बुझ जाएगी इंडिया गेट पर बने अमर जवान ज्योति की मशाल...

बता दें कि शुक्रवार को शाम साढ़े तीन बजे एक कार्यक्रम में अमर जवान की मशाल को नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल के साथ मिला दिया जाएगा. इसके पीछे का तर्क ये है कि दो जगहों पर लौ (मशाल) का रखरखाव करना काफी मुश्किल हो रहा है. सेना के सूत्रों का यह भी कहना है कि अब जबकि देश के शहीदों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल बन गया है, तो फिर अमर जवान ज्योति पर क्यों अलग से ज्योति जलाई जाती रहे.
 

Topics mentioned in this article