'PM मोदी की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग के कारण...' : अग्निपथ पर बोले राहुल गांधी

इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 21 साल तक की आयु के युवाओं को केवल चार वर्ष के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिनमें से 25 प्रतिशत 15 और साल के लिए सेना में रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ' को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रयोगशाला' के इस ‘नए प्रयोग' के कारण देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य खतरे में है. गांधी ने ट्वीट किया, ‘60,000 सैनिक हर साल सेवानिवृत्त होते हैं और उनमें से सिर्फ 3,000 को सरकारी नौकरी मिल रही है.'

कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा, ‘चार साल के ठेके के बाद हजारों की संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा?' उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं.'

'NDA- नो डेटा अवेलेबल', राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर इस अंदाज में साधा निशाना

इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 21 साल तक की आयु के युवाओं को केवल चार वर्ष के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिनमें से 25 प्रतिशत 15 और साल के लिए सेना में रहेंगे. इस योजना की घोषणा के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे. वर्ष 2022 के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 साल किया गया है.

"मित्रों के लिए तारे तक तोड़ लाते हैं लेकिन..."; रेल टिकट पर बुजुर्गों को छूट ना मिलने पर राहुल गांधी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Al Falah University से मिली Muzammil और Umar की 'Secret Diary', Code Word में लिखी बातें | Breaking
Topics mentioned in this article