PM मोदी और सीतारमण के अलावा ये सबको पता है... ट्रंप के टैरिफ बम पर क्या बोले राहुल

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ट्रंप ने 30-32 बार यह बोला है कि उन्होंने युद्धविराम करवाया. ट्रंप ने यह भी बोला कि हिंदुस्तान के पांच जहाज गिरे. अब ट्रंप ने बोला है कि 25 प्रतिशत शुल्क लगाऊंगा. क्या किसी ने सवाल पूछा कि पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
देश की अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी का तंज.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था 'डेड' है.
  • राहुल ने बीजेपी को ऐसी अर्थव्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया और अमेरिकी टैरिफ को मोदी सरकार की विफलता बताया.
  • राहुल ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता ट्रंप की शर्तों पर होगा और पीएम वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर गिरा 'टैरिफ बम' लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का नया हथियार बन गया है. पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के जरिये उन्होंने सरकार पर तीखे शब्दबाण चलाए थे और सवालों की बारिश भी संसद में की थी. अब उन्होंने ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने और भारत को 'डेड इकोनॉमी' बताने के बयान पर सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा, पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सब जानते हैं कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी' है. उन्होंने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता ट्रंप की शर्तों पर होगा और पीएम मोदी वही करेंगे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति कहेंगे.

ये भी पढ़ें- "भारत-रूस अपनी मरी अर्थव्यवस्था को लेकर डूब जाएं लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता"- ट्रंप

देश की अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने संसद परिसर में कहा, 'वह सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के सिवाय हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था' है. मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने तथ्य सामने रखा.राहुल गांधी यहीं नहीं रुके. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘क्या आपको मालूम नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद है. उन्होंने बीजेपी पर अर्थव्यवस्था को खत्म करने का आरोप लगाया.

Advertisement

पीएम मोदी पर राहुल ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा में दिए गए भाषण पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने ट्रंप का नाम नहीं लिया, चीन का नाम नहीं लिया. यह भी नहीं बोले कि किसी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की. पहलगाम में जिसने हमला कराया, उसके (आसिम मुनीर के) साथ बैठकर ट्रंप लंच कर रहे हैं. और ये कह रहे हैं कि हमें बड़ी सफलता मिली है. आखिर कौन सी सफलता मिली है.'

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ट्रंप ने 30-32 बार यह बोला है कि उन्होंने युद्धविराम करवाया. ट्रंप ने यह भी बोला कि हिंदुस्तान के पांच जहाज गिरे. अब ट्रंप ने बोला है कि 25 प्रतिशत शुल्क लगाऊंगा. क्या किसी ने सवाल पूछा कि पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं.

Advertisement

राहुल के दावे प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?

शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी के बयान का खंडन करते हुए कहा कि इसे मृत अर्थव्यवस्था कहना केवल अहंकार या अज्ञानता को दिखाता है. ये किसी को बताने या कहने की जरूरत नहीं है कि भारत दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्था और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में एक है. इसको जानने के लिए लिए पर्याप्त आंकड़े मौजूद हैं.

Advertisement

'आर्थिक नीति और रक्षा नीति तबाह'

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा है कि इस सरकार ने हमारी आर्थिक नीति को तबाह कर दिया, हमारी रक्षा नीति को तबाह कर दिया और हमारी विदेश नीति को तबाह कर दिया. वे देश को रसातल में ले जा रहे हैं. राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, विदेश मंत्री कहते हैं कि हमारी शानदार विदेश नीति है. एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा हुआ है. पूरी दुनिया में आप प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं तो पाकिस्तान की एक भी देश निंदा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
UP मंत्री Asim Arun की सख्त कार्रवाई, PA को किस आरोप में UP Police को सौंपा, सुनिए जवाब | UP News