कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ाके की सर्दी में सिर्फ टी-शर्ट पहनने को लेकर बुधवार को कहा कि यही चल रही है, जब यह काम नहीं करेगी तब देखेंगे. उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम से इतर पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की. उनसे सवाल किया कि क्या वह लगातार टी-शर्ट ही पहने रहेंगे तो राहुल गांधी ने कहा, 'टी-शर्ट ही चल रही है। जब नहीं काम करेगी, तब देखेंगे.'
कड़ाके की ठंड में सफेद रंग की टी-शर्ट पहने राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो रही है कि आखिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को सर्दी क्यों नहीं लगती. गत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले राहुल गांधी ने अब तक 108 दिनों की यात्रा में सिर्फ पैंट और टी-शर्ट पहनी है.
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: Operation Sindoor पर अगले सप्ताह 16 घंटे होगी चर्चा | Breaking News