जीवन में पहली बार ‘मृत’ लोगों के साथ चाय पी... राहुल गांधी ने कुछ इस तरह चुनाव आयोग पर कसा तंज

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में राघोपुर के रहने वाले सात ऐसे लोगों से चाय पर मुलाकात की, जिन्हें कथित तौर पर मृत बताकर वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर के रहने वाले 7 लोगों से मुलाकात की.
  • इन लोगों को कथित तौर पर मृत बताकर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान हटा दिया गया है.
  • राहुल ने लिखा- जीवन में बहुत दिलचस्प अनुभव हुए हैं, पर कभी 'मृत' लोगों संग चाय पीने का मौका नहीं मिला था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के सात ऐसे लोगों से मुलाकात की है, जिनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कथित तौर पर इस आधार पर मतदाता सूची से हटा दिया गया कि उनकी मौत हो चुकी है. ये सभी बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर से संबंध रखते हैं. 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुलाकात का वीडियो ‘एक्स' पर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘जीवन में बहुत दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी 'मृत लोगों' के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था. इस अनोखे अनुभव के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद.''  इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता संजय यादव भी मौजूद थे. 

राहुल गांधी ने इसका वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि चुनाव आयोग ने उन्हें 'मार दिया'. एक 'मृत' ने कहा कि उन्हें इस बारे में तब पता चला, जब चुनाव आयोग ने 65 लाख नामों की सूची जारी की. उन्होंने कहा कि मैं जिंदा हूं... मैं यह बताने आया हूं कि मैं मरा नहीं हूं. 

उन्होंने दावा किया कि एक पंचायत में कम से कम 50 अन्य ऐसे लोग हैं, जिन्हें जीते जी 'मृत' घोषित कर दिया गया है. ये लोग राघोपुर से हैं, लेकिन वहां पर बाढ़ की वजह से यहां नहीं आ पाए हैं. राहुल गांधी ने इन सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि वह 'वोटों की चोरी' नहीं होने देंगे. 

कांग्रेस ने बाद में सभी सात कथित 'मृत' मतदाताओं के नाम रामिकबल रे, हरेंद्र रे, लालमुनी देवी, वाचिया देवी, लालवती देवी, पूनम कुमारी और मुन्ना कुमार नाम बताए और कहा कि ये सभी राघोपुर में रहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन में कब होगा सीटों का बंटवारा? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon