राहुल गांधी ने हार्वर्ड के छात्रों से किया संवाद, भारतीय छात्रों को भी समान अवसर दिए जाने पर जोर दिया

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुलाकात शुक्रवार को दिल्ली में हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह साथ संवाद किया और इस बात पर जोर दिया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ाई लड़ने को प्रतिबद्ध हैं कि प्रत्येक भारतीय छात्र को वैश्विक दूत बनने के लिए आवश्यक अनुभव और अवसर मिले.

छात्रों के साथ बातचीत के बाद राहुल गांधी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'छात्र भारत के बारे में कई विषयों को लेकर उत्सुक थे. मसलन, सत्तावाद का उदय और लोकतांत्रिक राजनीति के लिए चुनौतियां, चीन द्वारा उत्पन्न भूराजनीतिक चुनौतियां और एआई जैसी नई प्रौद्योगिकी के विषय .'

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ कांग्रेस नेता की मुलाक़ात शुक्रवार को दिल्ली में हुई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने छात्रों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें भी साझा कीं.

उन्होंने कहा, 'मैंने दूसरों को सुनने की शक्ति और भारत की दार्शनिक और आध्यात्मिक परंपराओं पर अपने विचार स्पष्ट किए.'

गांधी ने जोर दिया, 'इन उज्ज्वल, आत्मविश्वास से भरी प्रतिभाओं को सुनकर मैं हर भारतीय छात्र को वैश्विक दूत बनने के लिए समान अवसर दिलाने के लिए लड़ने के लिए और अधिक दृढ़ संकल्पित हो गया.'

कांग्रेस नेता अपनी विदेश यात्राओं के दौरान दुनिया भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ बातचीत करते रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Bihar Voter List | SIR | Marathi vs Hindi | Trump Tariff | Weather