राहुल गांधी के पास है KTM 390 बाइक, लेकिन वे उसकी सवारी नहीं करते क्योंकि...

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर किया, उन्होंने बताया कि उनके पास केटीएम 390 मोटरसाइकिल है लेकिन वह बिना इस्तेमाल के खड़ी थी

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Video में राहुल गांधी बाइक सर्विसिंग की बारीकियां समझने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली के करोल बाग बाजार में "सुपर मैकेनिक्स" के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो साझा किया. राहुल गांधी यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो में बाइक की सर्विसिंग की बारीकियां सीखते हुए दिखाई दिए. उन्हें बाइक की मरम्मत के लिए भी हाथ आजमाते देखा गया.

बाजार की संकरी गलियों से गुजरते हुए राहुल गांधी ने कई राहगीरों का अभिवादन किया और कहा- "नमस्कार, कैसे हैं आप?" जब कोई व्यक्ति नारे लगाने लगा कि,"राहुल गांधी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं..", तो उन्होंने उससे अनुरोध किया कि नारे न लगाएं.

इस 12 मिनट लंबे वीडियो में 53 वर्षीय राहुल गांधी ने यह बात भी शेयर की है कि उनके पास एक केटीएम 390 मोटरसाइकिल है, लेकिन वह इस्तेमाल नहीं होने से खड़ी थी. उन्होंने कहा, "मेरे पास KTM390 है, लेकिन यह बेकार पड़ी है क्योंकि मेरे सुरक्षाकर्मी मुझे इसका इस्तेमाल नहीं करने देते."

राहुल से मैकेनिक ने पूछा कि वे शादी कब करेंगे? उन्होंने जवाब दिया- "किसी दिन." इसके बाद उन्होंने भी मैकेनिक से सवाल किया- ''तुम शादी कब करोगे?'' इस पर उसने जवाब दिया- "जब मेरी पर्याप्त कमाई होने लगेगी."

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, "भारत के सुपर मैकेनिक- जिनके पाने से देश की तरक्की का पहिया चलता है. भारत जोड़ो का नया पड़ाव, करोल बाग की गलियां - जहां बाइकर्स मार्केट में, उमेद शाह, विक्की सेन और मनोज पासवान के साथ बाइक की सर्विसिंग की और मैकेनिक के काम को गहराई से समझा.'' 

उन्होंने कहा कि, ''भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को मज़बूत बनाने के लिए भारत के मैकेनिकों को सशक्त करने की जरूरत है.'' 

Advertisement

राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के विस्तार के रूप में लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी में शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में समाप्त हुई थी. यह 4,000 किलोमीटर से अधिक लंबी पदयात्रा थी.

Advertisement

राहुल गांधी ने पिछले महीने एक ट्रक में वाशिंगटन से न्यूयॉर्क की यात्रा की थी और ड्राइवर से  बातचीत की थी. यह चर्चा अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवरों के रोजमर्रा के जीवन पर केंद्रित थी. यह यात्रा ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं को सुनने के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ तक की गई ट्रक में यात्रा के कुछ दिनों बाद हुई थी.

कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा भारतीयों के सभी वर्गों की आवाज सुनकर सीखने के लिए थी. खासकर उन लोगों की बात सुनने के लिए जो अपनी सफलताओं और समस्याओं की कहानियां सुनाने में सक्षम नहीं हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article