कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मामले में आज सूरत की कोर्ट से जमानत मिल गई है. साथ ही कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है. सजा पर रोक की याचिका पर कोर्ट में 3 मई को सुनवाई होगी. राहुल गांधी ने आज सूरत कोर्ट में उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें मानहानि का दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद राहुल गांधी को संसद सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था. राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी सूरत पहुंचे थे. आइए जानते हैं कि राहुल गांधी की याचिका में क्या है.
राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट में मानहानि मामले को खारिज करने को लेकर याचिका दाखिल की थी. राहुल गांधी ने अपनी याचिका में दो अपील की है, जिसमें दोषी ठहराए जाने पर रोक लगाने की मांग की गई है. वहीं इस मामले में राहुल गांधी ने दो साल की सजा को रद्द करने की भी अपील की है.
राहुल गांधी को 23 मार्च को मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने दोषी ठहराया था. अब इसी फैसले को राहुल गांधी ने आज सूरत की सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी.
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 2019 में मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उन्हें सजा सुनाई गई थी. इस सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. इसके बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस में ठनी हुई है और दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें :
* राहुल गांधी को मिली ज़मानत, गुजरात की अदालत ने सज़ा पर फिलहाल लगाई रोक
* "राहुल गांधी अपील करने जा रहे या CMs के साथ जाकर अदालत को प्रभावित करने..." : रविशंकर प्रसाद
* "राहुल गांधी ने पिछड़ों का अपमान किया और माफी तक....": केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर