- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PM नरेंद्र मोदी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है.
- राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने पाकिस्तान की मदद की थी, लेकिन PM ने चीन शब्द का इस्तेमाल एक बार भी नहीं किया.
- राहुल गांधी ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी उन्होंने कोई बयान नहीं दिया.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में विपक्ष के आरोंपों का जवाब दिया. पीएम मोदी ने जवाब पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि चीन ने पाकिस्तान की मदद की थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने चीन शब्द का इस्तेमाल एक बार भी नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कोई बयान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में रखा भारत का पक्ष, जानिए क्या-क्या बताया
राहुल गांधी ने कहा, "ट्रंप ने 29 बार बोला उसका जवाब नहीं दिया और सबसे इंट्रेस्टिंग बात थी कि उस भाषण में चीन शब्द प्रधानमंत्री ने नहीं बोला. पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान की मदद टेक्निकल मदद, एयरफोर्स की मदद चीन ने की. अगर प्रधानमंत्री के मुंह से डिफेंस मिनिस्टर के मुंह से चीन शब्द नहीं निकला."
पीएम मोदी ने दिया राहुल गांधी को जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा में भाग लेते हुए मंगलवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जवाब दिया. उन्होंने लोकसभा में कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को नहीं रुकवाया.
उन्होंने कहा कि 9 मई की रात और 10 मई की सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था. आज पाकिस्तान भी जान गया है कि भारत का हर जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है. उसे ये भी पता है कि भविष्य में नौबत आई तो भारत आगे कुछ भी कर सकता है. इसलिए मैं फिर से लोकतंत्र के इस मंदिर में दोहराना चाहता हूं कि 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी है. अगर पाकिस्तान ने दुस्साहस की कल्पना की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.