नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के साथ पहली बैठक की. इस दौरान खड़गे ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा की खुलकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समझ गए थे कि मतदाता कांग्रेस से नाराज हैं. इसलिए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo Yatra) करने का फैसला किया. खड़गे ने नए कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के बाद एक सभा में कहा, "भारत जोड़ो यात्रा हमारी पार्टी की एक बड़ी उपलब्धि है. यह कांग्रेस (Congress) के लिए और खासकर मेरे लिए एक बड़ा उपहार है."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से लाखों लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने पार्टी सदस्यों से भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए एक साथ आने का आग्रह किया.
खड़गे ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह मुश्किल समय है. कांग्रेस द्वारा स्थापित लोकतंत्र को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं.' उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस देश में मौजूद झूठ और नफरत की इस प्रणाली को तोड़ेगी.' खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी देश में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं.
कांग्रेस के नए अध्यक्ष ने कहा, "कांग्रेस पार्टी 137 साल से लोगों के जीवन का हिस्सा रही है. हमारे अच्छे काम और हमारे नेताओं के बलिदान के बावजूद, मतदाता हमसे कुछ नाराज हैं. मैं राहुल गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस बात को समझा और भारत जोड़ो यात्रा पर निकल गए. इससे उन्होंने हर समस्या को दरकिनार कर दिया.'' उन्होंने आगे कहा, 'वह (राहुल) लोगों से मिल रहे हैं और उनसे सीधे बातचीत कर रहे हैं. उनके दुख दर्द को सुन रहे हैं. रास्ते में चाहे एनजीओ हों, बुद्धिजीवी हों, पत्रकार हों, किसान हों, मजदूर हों और बच्चे हों... राहुल सभी से बीच-बीच में मिल रहे हैं और उनकी राय जानने की कोशिश कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से चलकर कश्मीर जा रहे हैं और लाखों लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. खड़गे ने कहा, "देश में एक नई ऊर्जा पैदा हो रही है और हम इस ऊर्जा को बर्बाद नहीं होने देंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आपकी मदद मांगूं."
नए कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "आज मैं अपने कांग्रेस परिवार से भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को देश के कोने-कोने तक ले जाने के लिए एक साथ आने का आह्वान करना चाहता हूं. आर्थिक समानता का संदेश, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा, सांप्रदायिक सद्भाव, युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इसके लिए हमें एकजुट होना होगा."
बता दें कि राहुल गांधी देश में एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए पार्टी के अन्य नेताओं के साथ 3,570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को हुई थी.
ये भी पढ़ें:-
मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाली कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान