बहुत हो चुका, अब तो पेट्रोल-डीजल के दाम कम करो: राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Fuel Prices: क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम कम न होने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी खासे नाराज हैं. उन्होंने आज ​एक अखबार में छपी खबर की फोटो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "बहुत हो चुका- अब तो पेट्रोल-डीजल के दाम कम करो!"

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Rahul Gandhi on Fuel Prices: राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम न होने पर खासे नाराज हैं.
नई दिल्ली:

Rahul Gandhi on Fuel Prices: क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम कम न होने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी खासे नाराज हैं. उन्होंने आज ​एक अखबार में छपी खबर की फोटो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "बहुत हो चुका- अब तो पेट्रोल-डीजल के दाम कम करो!"

इसके साथ उन्होंने जो अखबार की तस्वीर डाली है उस पर हैडिंग दिया गया है, "क्रूड 7.3 डॉलर सस्ता, कंपनियां दाम घटाएं तो पेट्रोल 8 रुपए सस्ता हो जाए". राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम न होने पर खासे नाराज हैं. उन्होंने अपने इस ट्वीट में इसे "फ्यूल लूट" का हैशटैग दिया है.

दो महीनों से नहीं बदले हैं दाम

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद, पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार स्थिर चल रहे हैं. आखिरी कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड का दाम 0.16 प्रतिशत घटकर 79.40 डॉलर प्रति बैरल रह गया था. वहीं ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.94 डॉलर प्रति बैरल रह गई थी. हालांकि देश में पिछले दो महीनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी संशोधन पिछले साल 3 नवंबर को हुआ था, जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई थी.

Advertisement

घर बैठे बैठे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग होते हैं, ऐसे में अगर आप घर बैठे बैठे अपने शहर मे पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. मैसेज में लिखें- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. अपने इलाके का RSP कोड आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगा. यह एसएमएस सुविधा इंडियन ऑयल प्रदान करता है.

Advertisement

एक्साइज ड्यूटी घटने से कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Trump के 'Gaza Plan' के खिलाफ Muslim Countries ने तानी मुट्ठी, अब क्या होगा?
Topics mentioned in this article