हाइड्रोजन बम Vs फुलझड़ी: राहुल-BJP में 'वोट चोरी' पर आज वार-पलटवार की लगी झड़ी

राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कर्नाटक की एक विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में वोट डिलीट करने की बात कही. हालांकि, बीजेपी ने राहुल गांधी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटर के नाम डिलीट करने और दलित-ओबीसी वोटर्स को निशाना बनाने का आरोप लगाया
  • उन्होंने आलंद विधानसभा क्षेत्र में सॉफ्टवेयर के माध्यम से हजारों वोटर नाम हटाने की घटना का उदाहरण दिया
  • राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर वोट चोरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोट डिलीट करने का आरोप लगाया है. उनके इन दावों से अब एक बार फिर राजनीतिक संग्राम शुरू हो गया है. राहुल गांधी ने करीब एक घंटे तक चली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग पर कर्नाटक में वोट डिलीट, दलितों और ओबीसी को जानबूझकर निशाना बनाए जाने, बगैर किसी को सूचना दिए मतदाताओं का नाम लिस्ट से हटाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए.  राहुल गांधी के इन तामाम आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार भी किया. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया. चलिए जानते हैं आखिर राहुल गांधी ने क्या कुछ आरोप लगाए थे और उनके आरोपों पर बीजेपी ने कैसे कांग्रेस पर पलटवार किया है. 

सॉफ्टवेयर का गलत किया गया इस्तेमाल

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया किया कि वोटरों के नाम काटने के लिए साफ्टवेयर का प्रयोग किया गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्नाटक पुलिस की सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन 18 बार अनुरोध करने के बाद भी चुनाव आयोग ने सीआईडी की ओर से मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है.  नेता विपक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर वोट चोरों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 'वोट चोरी' का 'हाइड्रोजन बम' वो अगले कुछ दिनों में फोड़ेंगे.

BJP ने राहुल गांधी के दावों को फुलझड़ी बताया

राहुल गांधी के तमाम आरोपों पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे, लेकिन ये फुलझड़ी निकली. राहुल की निराशा और हताशा ये दिखाती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि ऑनलाइन किसी का वोट डिलीट नहीं किया जा सकता. वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने के पहले उस व्यक्ति को मौका दिया जाता है. ठाकुर ने कहा, आणंद सीट से जुड़े मामले में चुनाव आयोग ने खुद एफआईआर दर्ज कराई थी. उस पर कर्नाटक में सीआईडी ने क्या किया. कांग्रेस नेता हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे, लेकिन ये फुलझड़ी निकली. 

90 चुनाव हार चुके हैं राहुल गांधी फिर भी...

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगभग 90 चुनाव हार चुकी है. उनकी हताशा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है. माफी मांगना और अदालतों से फटकार खाना राहुल गांधी की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है. 

Advertisement

राहुल गांधी नेपाल जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं

राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी देश में नेपाल जैसे हालात बनाना चाहते हैं. वह इस बात से नाराज हैं कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस 90 चुनाव हार चुकी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुला गांधी को हर मामले में सिर्फ फटकार ही मिली है. चाहे वो राफेल हो, चौकीदार चोर हो या आरएसएस, उन्हें अदालत से फटकार ही मिली. इसलिए बेवजह कीचड़ उछालना और भाग जाना उनका तरीका हो गया है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article