पंजाब सरकार के कामकाज में दखल के अमरिंदर सिंह के आरोप पर राघव चड्ढा ने दिया जवाब

राघव चड्ढा ने कहा, व्यक्तिगत हमले करके, झूठ फैलाने की आवश्यकता नहीं है, दो भाईयों (भगवंत मान और राघव चड्ढा) में बड़ा प्यार है, उसमें दरार डालने की कोशिश मत करिए

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

राघव चड्ढा ने कहा, मैं पंजाब के विपक्ष के नेताओं से कहना चाहता हूं कि थोड़ी सकारात्मक बात करो.

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि वे पंजाब सरकार की फाइलें देखते हैं तब उन पर मुख्यमंत्री भगवंत मान से हस्ताक्षर कराए जाते हैं. इस पर एनडीटीवी के साड्डा पंजाब कॉनक्लेव में राघव चड्ढा ने कहा कि, ''आप सारी फाइलें मंगवा लीजिए और चेक कर लीजिए.''   

राघव चड्ढा ने कहा कि, ''आम आदमी पार्टी ने जब 2022 का पंजाब इलेक्शन लड़ा, तो अरविंद केजरीवाल जी की गारंटी पर लड़ा. हमने कहा, अरविंद केजरीवाल जी की पहली गारंटी पंजाब के लोगों को बिजली मुफ्त करेंगे. अरविंद केजरीवाल की दूसरी गारंटी, पंजाब के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देंगे. तीसरी गारंटी अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. ऐसे करके अरविंद केजरीवाल जी के मॉडल पर और एक ट्राइड एंड टेस्टेड मॉडल, जो दिल्ली में ईजाद हुआ, वह मॉडल लेकर हम पंजाब के लोगों के बीच गए. आज जब वही बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य का, आर्थिक तौर पर लोगों को मजबूत करने का मॉडल हम पंजाब लेकर आते हैं, तो ये विपक्ष के नेता आरोप लगाते हैं.''        

उन्होंने कहा कि, ''मैं आज विपक्ष को कहना चाहता हूं कि अगर कोई हमारे काम से संबंधित बात कहनी है, कोई कटाक्ष करना है, कोई कमी निकालनी है तो निकालिए. लेकिन व्यक्तिगत हमले करके, झूठ फैलाने की आवश्यकता नहीं है. दो भाईयों में बड़ा प्यार है, उसमें दरार डालने की कोशिश मत करिए.'' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि, ''अंग्रेज डिवाइड एंड रूल की पॉलिटिक्स करते थे. अभी मैं और (भगवंत) मान साहब साथ में थे, पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल का एक कार्यक्रम था. इनको हमारी दोस्ती खलती है, हमारा प्यार खलता है.'' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि, ''मैं पंजाब के विपक्ष के नेताओं से कहना चाहता हूं कि थोड़ी सकारात्मक बात करो. पंजाब के लोगों ने आप लोगों को इतना नकार दिया है आप हर बार नकारात्मक बात करते हैं. सकारात्मक बात करें, पंजाब की बात करें, पंजाब के लोगों से जुड़ी बात करें.''       

Advertisement

इससे पहले पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कॉनक्लेव में कहा, ''ये बताओ कि यह (सरकार) चला कौन रहा है? पंजाब में भगवंत मान चीफ मिनिस्टर है या (राघव) चड्ढा चीफ मिनिस्टर है? जो हमें अफसरों से पता चल रहा है, सारी फाइलें राघव चड्ढा करता है. वे सिर्फ भगवंत मान को दस्तखत करने के लिए भेज देते हैं. पहली बार हिंदुस्तान में कोई ऐसी बात हुई है.''

Advertisement
Topics mentioned in this article