- पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव ने अपने परिवार से दूर जाने और विदेश में रहने की इच्छा जाहिर की थी.
- पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव से लगातार पूछताछ की और रेवाड़ी से कारतूस बरामद कर मामले की जांच हर पहलू से कर रही है.
- दीपक यादव मानसिक रूप से परेशान था और समाज के तानों के कारण वह टूट चुका था, जिससे परिवार में तनाव बढ़ा था.
पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है. वहीं अब राधिका की एक चैट सामने आई है. जिसमें राधिका अपने पूर्व कोच के साथ परिवार से जुड़ी परेशानी शेयर कर रही है. चैट में राधिका अपने कोच से कहती हैं. इधर काफी पाबंदियां हैं. मैं जिंदगी एन्जॉय करना चाहती हूं. अपने कोच के साथ बातचीत में राधिका ने अपने परिवार से दूर जाने की इच्छा जताई थी. राधिका ने विदेश जाने के बारे में भी चर्चा की थी. दुबई या ऑस्ट्रेलिया उनके विकल्पों में शामिल थे. जबकि चीन में खाने के कम विकल्प होने के कारण उन्होंने वहां जाने से मना कर दिया था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की हर एंगल से जांच चल रही है. आरोपी पिता दीपक यादव से गुरुग्राम पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. घर से कारतूस बरामद करने के लिए पुलिस आरोपी को रेवाड़ी भी ले गई. रेवाड़ी में भी दीपक का घर है. पुलिस ने रेवाड़ी के पास से कारतूस भी बरामद किए. पूछताछ के बाद आरोपी को आज जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
मानसिक रूप से परेशान था
सूत्रों के मुताबिक दीपक 15 दिन से सोया नहीं था, मानसिक रूप से परेशान था. समाज के तानों से दीपक टूट गया था. दीपक बेटी राधिका पर अकादमी बंद करने का दबाव डालता था. राधिका पिता को काउंसलिंग देती थी और कहती थी पापा आपने मुझपर 2.5 करोड़ खर्च किए हैं, मैं बच्चों को ट्रेंड कर के दिखाऊंगी. इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि दीपक के दबाव में आकर राधिका ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी.
रील्स, टेनिस अकादमी या और कुछ ? राधिका हत्याकांड का कारण क्या है, पुलिस इसकी सच्चाई पता करने में लगी है. बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में पिता ने 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पिता-पुत्री के बीच टेनिस अकादमी को लेकर तीखी बहस हुई थी. बहस के दौरान दीपक ने लाइसेंसी पिस्तौल से राधिका पर गोली चला दी, जिनमें से एक गोली उनकी गर्दन में और दो पीठ में लगीं. चाचा कुलदीप यादव ने राधिका को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.