'3 दिन से रची जा रही थी मारने की साजिश', राधिका मर्डर केस में सहेली का बड़ा खुलासा

हिमांशिका ने बताया कि हत्या के इरादे से ही उसके पिता ने पिस्तौल मंगवाई थी. हत्या से पहले उसके पिता ने राधिका की मां को दूसरे कमरे में बंद किया था. जबकि उसके राधिका के भाई को किसी काम से जानबूझकर घर से बाहर भेज दिया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

राधिका की दोस्त ने किए कई बड़े खुलासे

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राधिका यादव की हत्या के लिए ही उसके पिता पिस्तौल लेकर आए थे.
  • हत्या से पहले राधिका की मां को दूसरे कमरे में बंद किया गया और भाई को घर से बाहर भेजा गया था.
  • राधिका के पिता ने उसकी सुरक्षा के लिए पेट डॉग को भी जानबूझकर घर से बाहर रखा ताकि कोई मदद न कर सके.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या को लेकर उसकी दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है. राधिका की दोस्त हिमांशिका ने बताया है कि जब उसकी हत्या के बाद मैं राधिका के घरवालों से मिली तो मुझे पता चला कि उसके घर में उसकी हत्या के लिए बीते तीन दिनों से प्लानिंग की जा रही थी. 10 जुलाई को मैं वर्कआउट कर रही थी, उसी दौरान मेरी एक दोस्त का फोन मेरे पास आता है. मैं फोन नहीं उठा पाती हैं उसके बाद मेरे पास एक मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है कि राधिका की हत्या उसके पिता ने ही कर दी है. मुझे लगा कि ये मेरी फ्रेंड राधिका नहीं होगी. मैंने जब राधिका को फोन लगाया तो उसका फोन नहीं उठा. 

पांच गोलियां कौन सा बाप मारता है

हिमांशिका ने कहा कि मैं तो ये जानकर हैरान हो गई कि उसके पिता ने उसे पांच गोलियां मारी थी. कौन सा बाप अपनी बेटी को पांच गोलियां मारता है. उसने ऐसा भी क्या ही कर दिया था. 

Advertisement

छोटे कपड़ों और मेकअप को लेकर दिए जाते थे ताने

हिमांशिका ने कहा कि मुझे लगता है कि राधिका के पिता ने अपने चार दोस्तों की वजह से ही उसकी हत्या की है. उनके ये चार दोस्त राधिका के मेकअप, उसके कपड़ों को लेकर कमेंट किया करते थे. राधिका के पिता इस बात से काफी तंग आ गए थे. 

Advertisement
Topics mentioned in this article