अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा द्वारा लगाए गए न्यायिक हिरासत में बदसलूकी के आरोप पर मुंबई पुलिस की तरफ से एक के बाद एक तथ्य सामने लाए जा रहे हैं. मंगलवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर ने वीडियो जारी कर उनके आरोपों को गलत बताया था. वहीं अब बांद्रा मजिस्ट्रेट की आदेश कॉपी सामने आई है जिसमे मजिस्ट्रेट के सामने सांसद की तरफ से किसी भी तरह की बदसलूकी का जिक्र नहीं किया गया था.
मजिस्ट्रेट ने अपने रिमांड ऑर्डर के पहले पैरा में ही लिखा है कि आरोपियों को साढ़े 12 बजे मेरे सामने पेश किया गया तब दोनो ही आरोपी को पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत नही थी. दरअसल रिमांड के लिए जब किसी भी आरोपी को अदालत में लाया जाता है तब सबसे पहले मजिस्ट्रेट उससे पूछते हैं कि क्या पुलिस से कोई शिकायत है? मुंबई पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर वाकई में दोनों के साथ पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया होता तो वो उस समय ही बताते लेकिन तब उन्होंने कोई शिकायत नही की थी.
बताते चलें कि मंगलवार को गृह मंत्रालय की तरफ से मुंबई पुलिस से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी गयी थी. गृह मंत्रालय ने मुंबई के खार पुलिस थाने में राणा की गिरफ्तारी और उनके साथ अमानवीय व्यवहार के आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार से 'तथ्यात्मक रिपोर्ट' मांगी है.
गौरतलब है कि लोकसभा सांसद ने मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और दावा किया है कि उनके और उनके पति के खिलाफ कार्रवाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई है. हालांकि, पुलिस प्रमुख ने अपने साथ दुर्व्यवहार के आरोपों का जवाब देते हुए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया.
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने जारी किया वीडियो, बदसलूकी के नवनीत राणा के आरोपों का दिया जवाब
Video:देश प्रदेश : नवनीत राणा को अदालत से नहीं मिली जमानत, बदसलूकी के आरोपों की भी निकली हवाडायवर्टअसर