मैं कायर नहीं हूं... बिहार में फिर चुनावी ताल ठोक रही पुष्पम प्रिया कौन?

पुष्पम ने 'जिसकी जितनी संख्या, उतनी भागीदारी' के सिद्धांत पर जोर देते हुए एनडीए और महागठबंधन को चुनौती दी है कि वे उनकी तरह 50% सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारें और अपनी-अपनी महिला मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

द प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने घोषणा की है कि वे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है और हम चुनाव लड़ेंगे. हम कायर नहीं हैं कि हार के डर से पीछे हट जाएं. हमें पता था कि हम 2020 में हार सकते हैं, फिर भी हमने बांकीपुर और बिस्फी से चुनाव लड़ा. दरभंगा के लोगों ने अपील की है कि मैं दरभंगा से चुनाव लड़ूं. जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि मैं किस सीट से चुनाव लड़ूंगी.

पुष्पम ने 'जिसकी जितनी संख्या, उतनी भागीदारी' के सिद्धांत पर जोर देते हुए एनडीए और महागठबंधन को चुनौती दी है कि वे उनकी तरह 50% सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारें और अपनी-अपनी महिला मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करें.

उन्होंने दावा किया कि द प्लुरल्स पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके किसी भी उम्मीदवार पर कोई आपराधिक आरोप नहीं है. पार्टी को चुनाव आयोग से 'सीटी' चुनाव चिन्ह प्राप्त हुआ है, जिसे वे बिहार के विकास का प्रतीक मानती हैं. पुष्पम ने कहा, "2019 में मैंने सब कुछ छोड़कर बिहार के लिए काम शुरू किया. मेरा एकमात्र सपना है - विकसित बिहार.

कौन है पुष्पम प्रिया चौधरी? 

  • पुष्पम प्रिया चौधरी ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी. लेकिन वह जीत नहीं पाई थीं. अब 2025 के चुनावों में उनकी सक्रियता फिर से चर्चा में है.
  • पुष्पम प्रिया चौधरी का जन्म दरभंगा में हुआ था और वह जेडीयू नेता और पूर्व MLC विनोद चौधरी की बेटी हैं
  • उन्होंने अपनी शिक्षा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से प्राप्त की है, जहां से उन्होंने मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की.
  • पुष्पम प्रिया चौधरी ने 8 मार्च 2020 को अपनी पार्टी प्लूरल्स की घोषणा की और खुद को बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया था.
  • पुष्पम प्रिया चौधरी का कहना है कि वह बिहार की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था को बदलने के लिए काम कर रही हैं और उनका लक्ष्य बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाना है.
Featured Video Of The Day
New York Mayor Election जीतने के बाद Zohran Mamdani क्या Israel के PM Netanyahu को Arrest करवाएंगे?