हाथ में कप, टी-शर्ट पर फायर है मैं... देखिए ‘पुष्पा-2’ के स्टार अल्लू अर्जुन कैसे हुए गिरफ्तार

Allu Arjun Arrest Photos: ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत के मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया. देखिए उनकी गिरफ्तारी की तस्वीरें...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 Actor Allu Arjun Arrested: आज हुई है अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी
हैदराबाद:

लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को उनकी हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के वक्त अल्लू अर्जुन पुष्पा स्टाइल में काफी कूल नजर आ रहे थे. हाथ में कप और 'फायर हूं मैं' डायलॉग वाली टी-शर्ट पहने अल्लू अर्जुन फिल्मी स्टाइल में पुलिस के साथ हो लिए. उन्हें बाद में कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. देखिए उनकी गिरफ्तारी की तस्वीरें...

अभिनेता को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके आवास से हिरासत (Allu Arjun Arrested ) में लिया गया और पुलिस वाहन में चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने ले जाया गया.

दरअसल चार दिसंबर की रात को बड़ी संख्या में प्रशंसक अभिनेता की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे. उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था.

Advertisement

हैदराबाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है.

Advertisement

अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Price Today: TrumpTariff Announcement के बाद सोने के दाम बढ़े, Crude Oil Price Drop | Japan