पुष्पा 2 स्क्रीनिंग की भगदड़ में घायल बच्चे की हालत गंभीर, फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर

हैदराबाद पुलिस ने तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ‘प्रीमियर’ के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो जाने पर संध्या सिनेमाघर के प्रबंधन को कथित चूक के लिए ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को जमानत मिलीं.
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 के प्रीमियर शो से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में जो भगदड़ हुई थी, उसमें एक महिला की मौत हो गई थी. इसी भगदड़ में एक बच्चा घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. हैदराबाद के किम्स कडल्स अस्पताल ने मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आठ वर्षीय तेज को आईसीयू में रखा गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे की न्यूरोलॉजिकल स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

अस्पताल ने बच्चे की हालत के बारे में क्या बताया

बच्चे को वेंटिलेटर से हटाने के लिए ट्रेकियोस्टोमी के बारे में सोचा जा रहा है. अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बच्चे का बुखार कम हो रहा है और मिनिमम इनोट्रोप्स के पैरामीटर स्थिर हैं. अस्पताल के बयान में कहा गया है कि बच्चे को 4 दिसंबर को इलाज के लिए लाया गया था. इस बीच, हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा कि भगदड़ के दौरान सांस न ले पाने के कारण तेज ब्रेन डेड हो गया था और उसे ठीक होने में लंबा समय लगेगा.

पुष्पा 2 के प्रीमियर में हुई भगदड़ में घायल हुआ था बच्चा 

 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में पुष्पा 2 फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें पुष्पा 2 के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. अभिनेता की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर के पास भारी भीड़ उमड़ गई थी. इस दौरान यहां भगदड़ मच गई. इसी भगदड़ में 35 वर्षीय रेवती और उनके बेटे तेज का दम घुट गया. पुलिस ने उन्हें सीपीआर किया और अस्पताल पहुंचाया, जहां रेवती को मृत घोषित कर दिया गया. 

भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की हुई थी गिरफ्तारी

पिछले हफ़्ते, अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में गिरफ़्तार किया गया था, लेकिन तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम ज़मानत दिए जाने के एक दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. पुलिस ने थिएटर प्रबंधन, अल्लू अर्जुन और उनकी टीम पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर जमकर सियासत भी हुई. इस मामले को लेकर केटीआर ने तेलंगाना सरकार को निशाने पर लिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bikaner में बम फटने से दो सैनिकों की मौत, एक घायल | Rajasthan News | BREAKING NEWS