ओडिशा के पुरी में भगदड़ की घटना के बाद DM और SP का ट्रांसफर

ओडिशा के सीएम मोहन चरण ने मंदिर में भगदड़ मामले में कलेक्टर सिद्धार्थ एस स्वैन और एसपी बिनीत अग्रवात के तबादले का आदेश जारी किया है. सीएम ने मृतकों के परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा भी की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुरी में रथ यात्रा के दौरान भगदड़ की घटना के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की गई
  • डीएम सिद्धार्थ एस स्वैन और एसपी बिनीत अग्रवात का तबादला किया गया है
  • पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो घटना के समय ड्यूटी पर थे
  • ओडिशा के सीएम मोहन माझी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पुरी में रथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह हुई भगदड़ की घटना के बाद पुरी के डीएम और एसपी का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही भगदड़ के दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. सीएम मोहन माझी ने प्रशासनिक स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं. 

ओडिशा के सीएम मोहन चरण ने मंदिर में भगदड़ मामले में कलेक्टर सिद्धार्थ एस स्वैन और एसपी बिनीत अग्रवात के तबादले का आदेश जारी किया है. सीएम ने मृतकों के परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा भी की है. 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सीएम मोहन माझी के हवाले से बताया, ''इस घटना से अत्यंत दुखी और व्यथित हैं. मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से इस घटना के लिए राज्य सरकार की ओर से खेद व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने घटना की पूरी प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं. विकास आयुक्त की देखरेख में विस्तृत प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं.''

सीएमओ ने आगे बताया, ''पुरी के जिला मजिस्ट्रेट और एसपी का भी तबादला कर दिया गया है. चंचल राणा को नया जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जबकि पिनाक मिश्रा को नए एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही डीसीपी बिष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाप्रभु की रथ यात्रा हमारे ओड़िया राज्य का गौरव है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

इससे पहले भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुख जताया. उन्होंने भगदड़ को लेकर माफी मांगी और कहा कि भगदड़ के कारण हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं सभी जगन्नाथ भक्तों से दिल से माफी मांगता हूं.

बता दें कि पुरी में रथ यात्रा के दौरान श्री गुंडिचा मंदिर के पास हुई दुखद भगदड़ में करीब तीन लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ. इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें दो महिलाएं, प्रभाती दास और बसंती साहू, शामिल हैं. इसके अलावा, 70 वर्षीय प्रेमकांत मोहंती की भी भगदड़ में जान गई है. तीनों खुरदा जिले के रहने वाले थे और रथ यात्रा के लिए पुरी आए थे. (इनपुट आईएएनएस से भी)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali में तबाही के 2 गवाह : कल्प केदार डूबा, सोमेश्वर महादेव ने बचाई जान!
Topics mentioned in this article