नाव हादसे में बाल-बाल बचे सौरव गांगुली के भाई, पुरी बीच पर हुआ हादसा

इस हादसे की जानकारी देते हुए अर्पिता गांगुली ने बताया कि नाव में यात्रियों की कम क्षमता होने के कारण यह हल्की थी, जिसके कारण यह पलट गई. नाव पर 10 लोगों की क्षमता थी, लेकिन पैसे के लालच में उन्होंने केवल तीन से चार लोगों को ही सवार होने दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
"अगर लाइफगार्ड नहीं आते, तो हम बच नहीं पाते"
पुरी:

क्रिकेटर सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता रविवार को ओडिशा में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के अनुसार स्नेहाशीष और अर्पिता छुट्टियां मना के लिए ओडिशा गए थे. पुरी बीच पर जब वो वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर रहे थे, उस दौरान ही स्पीडबोट समुद्र में पलट गई. इस दौरान वहां मौजूद लाइफगार्ड ने सभी पर्यटकों को बचा लिया. लोगों को बचाने के लिए रबर फ्लोट का इस्तेमाल किया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

बड़ी लहर से टकराई नाव

इस हादसे पर अर्पिता गांगुली का बयान भी आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नाव में यात्रियों की कम क्षमता होने के कारण यह हल्की थी, जिसके कारण यह पलट गई.  गांगुली ने घटना के बारे में बताया कि "समुद्र पहले से ही बहुत उग्र था. नाव पर 10 लोगों की क्षमता थी, लेकिन पैसे के लालच में उन्होंने केवल तीन से चार लोगों को ही सवार होने दिया. यह उस दिन समुद्र में जाने वाली आखिरी नाव थी. हमने समुद्र में जाने को लेकर चिंता जताई थी. लेकिन संचालकों ने कहा सब ठीक है. उन्होंने कहा कि जैसे ही वे समुद्र के अंदर गए, एक बड़ी लहर नाव से टकरा गई.

अगर लाइफगार्ड नहीं आते, तो हम बच नहीं पाते. मैं अभी भी सदमे में हूं. मैंने कभी इस तरह की घटना का सामना नहीं किया. अगर नाव पर और लोग होते, तो शायद नाव पलटती नहीं. गांगुली ने ऐसी गतिविधियों के लिए नावों का संचालन करने वाले ऑपरेटरों की अधिक जांच करने का भी आह्वान किया. अर्पिता ने कहा, अधिकारियों को यहां इन खेलों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. पुरी बीच पर समुद्र बहुत ही उथल-पुथल भरा है. मैं कोलकाता वापस जाने के बाद पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी, जिसमें उनसे यहां जल-खेलों को रोकने के लिए कहा जाएगा.

इस हफ्ते होगी भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस सप्ताह राज्य में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. मंगलवार को गंजम, गजपति, रायगडा, कालाहांडी, कंधमाल और कोरापुट जिलों में और बुधवार को पुरी, खुर्दा, गंजम, गजपति, रायगडा, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में वर्षा होने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
Vice President Election Result: NDA उम्मीदवार CP Radhakrishnan उपराष्ट्रपति चुनाव जीते