नौकरी के बहाने युवकों को ठगने के आरोप में पंजाब के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पत्नी गिरफ्तार

लुधियाना (Ludhiana) के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि दोनों की पहचान दीप किरण (35) और उसके पति नरपिंदर सिंह (41) के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नौकरी के बहाने युवकों को ठगने वाला पुलिस अधिकारी पत्नी साथ गिरफ्तार हुआ है.
लुधियाना:

पुलिस (Police) में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठगने (Cheating) के आरोप में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. लुधियाना (Ludhiana) के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि दोनों की पहचान दीप किरण (35) और उसके पति नरपिंदर सिंह (41) के रूप में हुई है.उन्होंने कहा कि नरपिंदर सिंह मनसा जेल में उपाधीक्षक के पद पर तैनात हैं. दोनों लुधियाना के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय मोती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद बिना नेमप्लेट वाली तीन वर्दी और नेमप्लेट वाली एक महिला सब-इंस्पेक्टर बरामद की गई है.

इसके अलावा उनके पास से पुलिस भर्ती के 10 खाली फॉर्म, एक लाख रुपये नकद, एक सोने की चेन और एक सोने की अंगूठी और दो कार भी बरामद की गई है.पुलिस आयुक्त के मुताबिक, पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे ऐसे हर मामले में 8-10 लाख रुपये वसूल करते थे.

फर्जी जज बनकर दीप किरण मासूम युवकों को नौकरी दिलवाने का वादा करता था. श्री सिद्धू ने कहा कि सभी मामलों में दोनों आरोपियों की मिलीभगत और सहमति पाई गई है. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल उनके दो साथी लखविंदर सिंह और सुखदेव सिंह फरार हैं और पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | बांग्लादेश को जला रहा है पाकिस्तान! | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi
Topics mentioned in this article