पंजाब : कांग्रेस के दो नेता भाजपा में शामिल, बिट्टू बोले - कांग्रेस में महसूस कर रहे थे घुटन

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू कांग्रेस से इस्‍तीफे के बाद भाजपा में शामिल हो गए. कांग्रेस के दिवंगत नेता संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी भी भाजपा में शामिल हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विनोद तावड़े ने कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को बढ़ावा मिलेगा. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) की पंजाब (Punjab) इकाई के दो नेता शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. इनमें पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू भी शामिल हैं. बिट्टू ने भाजपा में शामिल होने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा की थी. बिट्टू और कांग्रेस के दिवंगत नेता संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. करमजीत कौर चौधरी ने पिछले साल अपने पति की मृत्यु के बाद जालंधर में लोकसभा उपचुनाव लड़ा था, लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

बिट्टू ने संवाददाताओं से कहा कि 35 साल से अधिक समय तक पार्टी में रहने के बाद वह कांग्रेस में ‘‘घुटन'' महसूस कर रहे थे.

तावड़े ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को बढ़ावा मिलेगा, खासकर पंजाब में जहां एक जून को मतदान होना है.

Advertisement

लड़की की हत्या मामले में कांग्रेस पर निशाना

उन्होंने कर्नाटक के हुबली में एक कॉलेज परिसर में एक व्यक्ति द्वारा एक लड़की की हत्या को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में उसकी सरकार उचित कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि वह महिलाओं की नहीं बल्कि अपने वोट बैंक की रक्षा कर रही है.

Advertisement

कांग्रेस पार्षद की बेटी नेहा हिरेमथ की फैयाज खोंडुनाईक ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इसे ‘‘लव जिहाद'' का मामला बताया है. कांग्रेस ने हालांकि इस बात को खारिज किया है.

Advertisement

अपराध और अपराधियों का कोई धर्म नहीं : तावड़े

तावड़े ने कहा कि संदेशखाली मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने भी इसी तरह का रवैया अपनाया था क्योंकि उसने आरोपी शाहजहां शेख को कथित तौर पर बचाने के लिए काम किया था.

भाजपा नेता ने कहा कि अपराध और अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता और अपराधियों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें :

* Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दलित परिवार के घर किया भोजन
* बेटी की हत्या के बाद कर्नाटक कांग्रेस के नेता ने लगाया 'लव जिहाद' का आरोप, अब सरकार पर सवाल
* कांग्रेस ने आपातकाल लगाने की अपनी मानसिकता नहीं बदली है: PM नरेंद्र मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Northeast Development: 'Northeast का विकास PM Modi का टॉप एजेंडा...'
Topics mentioned in this article