Punjab: मोगा में बलात्कार का विरोध करने पर बास्केटबॉल खिलाड़ी को स्टेडियम की छत से फेंका

पंजाब के मोगा (Moga) जिले में 18 वर्षीय बास्केटबॉल खिलाड़ी (Basketball Player) के साथ तीन युवकों ने कथित रूप से बलात्कार (Rape) करने की कोशिश की और उसे स्टेडियम की छत से धक्का दे दिया, जिसके चलते युवती के शरीर के कई अंगों में ‘फ्रैक्चर’ हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

पंजाब के मोगा (Moga) जिले में 18 वर्षीय बास्केटबॉल खिलाड़ी (Basketball Player) के साथ तीन युवकों ने कथित रूप से बलात्कार (Rape) करने की कोशिश की और उसे स्टेडियम की छत से धक्का दे दिया, जिसके चलते युवती के शरीर के कई अंगों में ‘फ्रैक्चर' हो गया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि खिलाड़ी को लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके दोनों पैरों और जबड़े में आई चोटों का वहां उपचार किया रहा है. उन्होंने बताया कि घटना 12 अगस्त को हुई थी और तब से तीनों आरोपी फरार हैं.

पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उनकी बेटी अभ्यास करने के लिए मोगा स्थित एक स्टेडियम में गई थी. जतिन कांडा नामक एक आरोपी ने स्टेडियम में खिलाड़ी के साथ बलात्कार करने की कोशिश की. जब उसने इसका विरोध किया और भागने की कोशिश की, तो कांडा ने उसे कथित रूप से करीब 25 फुट की ऊंचाई से धक्का दे दिया जिसके बाद उसे (खिलाड़ी को) शरीर के कई अंगों में गंभीर चोटें आईं. कांडा और उसके दो साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत खुराना ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें : * 8 यूट्यूब चैनल किए गए ब्लॉक, भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करने का आरोप
* NDTV की खबर का असर : कारम डैम से जुड़ी दो कंपनियों को सरकार ने किया ब्लैकलिस्ट
* रेप की FIR दर्ज करने के HC के आदेश के खिलाफ SC पहुंचे शाहनवाज़ हुसैन, सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इंकार

Advertisement

इसे भी देखें : सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने लखीमपुर पहुंच रहे पंजाब के किसान

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article