भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ बीजेपी ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जगमोहन सिंह राजू को मैदान में उतारा है. वहीं पार्टी ने अमृतसर सेंट्रल से राम चावला को मैदान में उतारा है, जबकि सरदार मंजीत सिंह मन्ना बाबा बकाला से चुनाव लड़ेंगे. तमिलनाडु सरकार के चीफ रेजिडेंट कमिश्नर रहे राजू ने हाल ही में वोलंटरी रिटायरमेंट (VRS) लिया है.
इससे पहले आज पार्टी ने पंजाब चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें कांग्रेस से पार्टी में आए दो नेताओं और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को प्रत्याशी घोषित किया गया है. भाजपा, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. सहयोगी दलों के साथ किये गए सीटों के बंटवारे के अनुसार, भाजपा 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
''केजरीवाल राजनीतिक पर्यटक, AAP का ‘पंजाब मॉडल'सिर्फ नकल'' : नवजोत सिंह सिद्धू ने कसा तंज
पार्टी ने बृहस्पतिवार को दो वर्तमान विधायकों फतेहजंग सिंह बाजवा और हरजोत कमल को टिकट दिया जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. कादियान से विधायक बाजवा इस बार बटाला से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने उनके बड़े भाई प्रताप सिंह बाजवा को कादियान से प्रत्याशी घोषित किया है. हरजोत कमल अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र मोगा से चुनाव लड़ेंगी जहां से कांग्रेस ने अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला फगवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा भाजपा ने राकेश ढींगरा को लाम्बी से प्रत्याशी बनाया है जहां से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चुनावी मैदान में हैं.
नवजोत सिद्धू ने एक और शिगूफा छोड़कर कांग्रेस आलाकमान की बढ़ाई परेशानी...
भाजपा के रणदीप सिंह देओल धुरी से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत सिंह मान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. चमकौर साहिब से भाजपा ने दर्शन सिंह शिवजोत को खड़ा किया है जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी करते हैं. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को भाजपा ने रूपनगर से उम्मीदवार घोषित किया है.