'ऐसी संकीर्ण सोच से नहीं जीत सकती कांग्रेस', स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मनीष तिवारी को नहीं रखने पर भड़के अभिजीत मुखर्जी

Punjab Polls: कांग्रेस ने पंजाब में 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें गुलाम नबी आजाद और मनीष तिवारी को जगह नहीं दी गई है. ये दोनों जी-23 के सदस्य रहे हैं. हालांकि, जी-23 के कुछ अन्य सदस्य जैसे आनंद शर्मा और भूपिंदर सिंह हुड्डा पंजाब के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे हैं, जो पिछले साल कांग्रेस छोड़ TMC में शामिल हो गए थे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पंजाब विधान सभा चुनावों (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस (Congress) ने गुलाम नबी आजाद और राज्य के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी को शामिल नहीं किया है. इस पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) भड़क गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ऐसी संकीर्ण सोच से कांग्रेस चुनाव कभी नहीं जीत सकती है. मुखर्जी पिछले साल कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

मुखर्जी ने ट्विटर पर लिखा, "@INCPunjab के मामलों में स्थिति दुखद है क्योंकि उन लोगों ने एक प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पंजाब के सांसद और पूर्व मंत्री @ManishTewari जी को पंजाब चुनाव में प्रचार करने के लिए बनी स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया है.. इस तरह के संकीर्ण सोच वाले कदम कांग्रेस को चुनाव जीतने में कभी मदद नहीं करेंगे!"

Advertisement

मुखर्जी के इस प्रतिक्रिया पर मनीष तिवारी ने उन्हें टैग करते हुए लिखा है कि अगर यह दूसरी तरफ से होता तो मुझे सुखद आश्चर्य होता. ऐसा किए जाने की वजह भी अब गुप्त नहीं रही है, अभिजीत दा.

Advertisement

पंजाब चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में गुलाम नबी आजाद और मनीष तिवारी का नाम नहीं

इस पर फिर अभिजीत मुखर्जी ने लिखा, "भाई @ManishTewari जी, हमारे लोग अपने वोट से ही ऐसी द्विदलीय मानसिकता का एकमात्र जवाब दे सकते हैं! चाहे कुछ भी हो जाए, आप हमेशा अदम्य बने रहेंगे! आप हमेशा सबसे बेहतरीन सांसदों में से एक रहे हैं जिन्हें मैंने देखा है और यही मेरे दिवंगत पिता की भी राय रही है."

Advertisement
Advertisement


बता दें कि कांग्रेस ने पंजाब में 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें गुलाम नबी आजाद और मनीष तिवारी को जगह नहीं दी गई है. ये दोनों जी-23 के सदस्य रहे हैं. हालांकि, जी-23 के कुछ अन्य सदस्य जैसे आनंद शर्मा और भूपिंदर सिंह हुड्डा पंजाब के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल हैं, जिन्होंने पहले कांग्रेस के खिलाफ बगावत की थी.

''यदि आपने ईमानदार, नैतिकता से भरा बंदा नहीं दिया तो..'' : सीएम प्रत्‍याशी पर नवजोत सिद्धू ने दिए संकेत

मनीष तिवारी पंजाब से अकेले हिंदू सांसद हैं. बावजूद उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, पंजाब से दूसरे सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को सूची में शामिल किया गया है.

वीडियो: पंजाब : क्या आप खुद को CM उम्मीदवार के तौर पर देखते हैं? सिद्धू ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Atishi on Power Cuts in Delhi: दिल्ली में बिजली को लेकर विपक्ष की मोर्चाबंदी | Delhi News